नाबालिग की 12 बार से अधिक लूटी गई इज्जत, बुआ समेत 6 गिरफ्तार,…. वैशाली नगर थाने का मामला….

भिलाई नगर 12 अगस्त 2025:- किशोरी से दुष्कर्म का मार्मिक मामला सामने आया है। नाबालिग को वेश्यावृत्ति के इस धंधे में उसकी सगी बुआ ने धकेला। 12 से ज्यादा लोगों ने नाबालिग से दुष्कर्म किया। उसे हर रात किसी दूसरे व्यक्ति का बिस्तर गर्म करने के लिए भेजा गया। इस घटना के बाद नाबालिग इस कदर भयभीत थी, कि वह पुलिस को भी जानकारी देने से बच रही थी।

बड़ी मुश्किलों के बाद पुलिस की पूछताछ के बाद उस नाबालिग ने अपनी आपबीती पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले में 5 महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में अब भी पूछताछ की जा रही है। वैशालीनगर पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
आरोपियों में सुलोचना पति बोनी सिंह तांडी उम्र 50 साल रामनगर, बी केशथन रेडडी उर्फ केशव पिता के बैरागी रेड्डी उम्र 57 वर्ष सेक्टर 1, लखविंदर कौर उर्फ लक्खी पति प्रवीण कुमार गुप्ता उम्र 50 साल दुर्गापारा सुपेला, सुशीला राव पति जगदीश राव उम्र 44 साल सुपेला, नसरीन उर्फ नरगीस पति शोहेल अखतर उम्र 45 सेक्टर 6 के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इधर घटना के बाद पुलिस ने होटलों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बता दें कि लंबे समय होटलों में वेश्यावृत्ति के लिए होटलों का इस्तेमाल किए जाने की शिकायतें आती रही है।
पीड़िता पहुंची एसएसपी कार्यालय
जानकारी के मुताबिक इस मामले में परिजनों – के साथ पीड़िता सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय – अग्रवाल के पास पहुंची। उनके सामने आपबीती बताई। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। उसने पुलिस को बताया कि रुपए कमाई के लिए एक महिला ने भतीजी को वेश्यावृत्ति के कारोबार में धकेल दिया। मासूम इस कदर डरी हुई थी कि पुलिस को कुछ भी बताने से कतरा रही थी। काउंसिलिंग के बाद आपबीती बताई।
भिलाई-3 में किया गलत काम
बताया गया कि भिलाई तीन ले जाकर मासूम के साथ गलत काम किया गया। अन्य कस्टमरों के बारे में महिलाओं को जानकारी होना पता चला था। जांच में मासूम बालिका के साथ अनाचार होना पाया गया। इस पूरे मामले में पांच महिलाओं का ग्रुप शामिल था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस गंभीरता से कर रही जांच जल्द अन्य आरोपी पकड़े जाएंगे
शिकायत मिली थी। पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत इससे जुड़े आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। एक मोबाइल मिला उस लोकेशन से पुलिस आरोपी तक पहुंची। इसमें कुछ आरोपी पकड़ में आए हैं। जांच की जा रही है। उसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे पुलिस उसी आधार पर कार्रवाई करेगी।
विंजय अग्रवाल, एसएसपी दुर्ग





