मीशा बंदी लोकतंत्र सेनानी, वरिष्ठ पत्रकार अमरीक सिंह संसोवा का निधन.. रामनगर मुक्ति धाम में किया गया अंतिम संस्कार….

IMG_20250812_122830.jpg

मीशा बंदी लोकतंत्र सेनानी, वरिष्ठ पत्रकार अमरीक सिंह संसोवा का निधन.. रामनगर मुक्ति धाम में किया गया अंतिम संस्कार….

भिलाई नगर 12 अगस्त 2025:- मीशा बंदी लोकतंत्र सेनानी, वरिष्ठ पत्रकार, भाजपा के वरिष्ठ नेता हाउसिंग बोर्ड  मकान नंबर 345 निवासी अमरीक सिंह संसोवा (टुट्टू भाईया) का सोमवार – मंगलवार की सुबह  इलाज के दौरान निजी अस्पताल में निधन हो गया वे 75 साल के थेउनका अंतिम संस्कार रामनगर मुक्तिधाम में किया जा रहा है।

अमरीक सिंह संसोवा पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे । वह भारतीय जनता पार्टी के समर्पित वरिष्ठ नेता थे और पिछले साल उन्हें भारतीय जनता पार्टी के  मंत्री अरुण साव  के द्वारा मीसा बंदी का राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया था।

वह अपने पीछे  पत्नी तीन पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं, उनके निधन पर वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, भिलाई शहर जिला भाजपा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, न्यू प्रेस क्लब ऑफ़  भिलाई नगर के पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। steel city on line  परिवार ने भी अमरीक सिंह संसोवा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई ।


scroll to top