भिलाई नगर 04 मार्च 2023 :! कसौधन वैश्य समाज भिलाई के लिए सामुदायिक भवन का भूमि पूजन भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने भूमि पूजन कर समाज को बड़ी सौगात दी विधायक देवेंद्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि कसौंधन समाज की वर्षों से बहुप्रतीक्षित मांग को आज मूर्त रूप दिया गया समाज के विभिन्न कार्यक्रम समाज के भवन में होंगे। कसौंधन वैश्य समाज के अध्यक्ष नमित गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि विगत वर्षों से बागेश्वर कसौंधन वैश्य समाज निरंतर कार्यक्रम करते आ रहा है मगर समाज के लिए सामुदायिक भवन उपलब्ध ना होने के कारण सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
समाज के कार्यक्रम निश्चित स्थान पर निर्धारित नहीं रहते जिससे हमेशा सामाजिक बंधुओं को असुविधा होती है समाज के भवन ना होने के कारण कार्यक्रम बैठक निरंतर नहीं हो पाती एवं समाज में संवाद बनाए रखने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि निश्चित रूप से कसौंधन वैश्य समाज की मांग बहुत पुरानी जिसे अब मूर्त रूप दिया गया। भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल ने कहा कि संगठित समाज ही देश की बहुमूल्य धरोहर होती है कसौंधन वैश्य समाज के संरक्षक संतोष गुप्ता ने कहा कि लगभग हर समाज के पास अपना खुद का भवन है मगर कसौधन वैश्य समाज के भवन ना होना हमारे लिए आत्मग्लानि का विषय था।
पुर्व अध्यक्ष शारदा गुप्ता ने कहा कि अन्य जिलों में भी समाज के भवन लगभग बन रहे हैं केवल भिलाई जिले में ही समाज का भवन कार्यक्रम योग्य नहीं था जो हमारे लिए चिंता का विषय था। राष्ट्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता ने कहा कि कसौंधन वैश्य समाज को और जागरूक करने पर बल दिया जाय। समाज को अखिल भारतीय स्तर पर मजबूत करने युवाओं को आगे आने का आह्वान किया राजनीतिक क्षेत्र में हो समाज सेवा के क्षेत्र में हो कसौंधन वैश्य समाज को और अपनी भागीदारी बढ़ाने पर जोर देने की आवश्यकता बताई
संरक्षक डा ओपी गुप्ता ने कहा कि हमें आपसी मतभेद भूलकर समाज को और संगठित होने की आवश्यकता बताई समाज की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया समाज के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया वैश्य समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सभी आयु वर्ग के सांस्कृतिक प्रोग्राम रखा गया कार्यक्रम में सबसे पहले छोटे बच्चों का डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने डांस की प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भिलाई नगर निगम के सभापति बंटी साहू पूर्व महापौर नीता लोधी जोन 2 अध्यक्ष रामानंद मौर्या पार्षद नोहर वर्मा पार्षद नेहा साहू पूर्व पार्षद अनीषा बघेल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता महामंत्री सुनील गुप्ता रायपुर समाज के अध्यक्ष शिव गुप्ता भिलाई समाज के अध्यक्ष नमित गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता भिलाई समाज महिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता राष्ट्रीय संयोजक संयोजक राजेंद्र गुप्तासंरक्षक जवाहार गुप्ता प्रोफेसर ओपी गुप्ता समाज के पूर्व अध्यक्ष शारदा गुप्ता डॉ अंजू गुप्ता कैलाश चंद गुप्ता मूलचंद गुप्ता प्रकाश गुप्ता सुशील गुप्ता माया गुप्ता नेहा गुप्ता
नीतू गुप्ता सुभाष गुप्ता सुनील गुप्ता नंदकिशोर गुप्ता कृष्णा गुप्ता महेश गुप्ता डॉक्टर ओपी गुप्ता प्रोफ़ेसर ओपी गुप्ता कैलाश गुप्ता मनीष गुप्ता शरद गुप्ता श्याम गुप्ता मंजू गुप्ता अनिल गुप्ता पूनमचंद गुप्ता शैलेंद्र गुप्ता गणेश गुप्ता रामाधार गुप्ता सतीश गुप्ता शरद गुप्ता विजय गुप्ता विक्रम गुप्ता गोलू गुप्ता विकास गुप्ता सुनील गुप्ता मनोज गुप्ता विजय गुप्ता मूलचंद गुप्ता अलका गुप्ता माया गुप्ता नेहा गुप्ता राखी पल्लवी गुप्ता सुनीता गुप्ता पूजा गुप्ता प्रभा गुप्ता कस्तूरी गुप्ता पुष्पा गुप्ता गुप्ता रानी गुप्ता मुन्नी गुप्ता संध्या गुप्ता प्रभा गणेश गुप्ता बाल चंद गुप्ता गणेश गुप्ता सुशील गुप्ता उपस्थित थे।