भिलाई नगर 7 अगस्त 2023 :- भिलाई के सांस्कृतिक प्रतिभाओं को ओए ने दिया मंच प्रगति भवन में इस्पात बिरादरी ने अपने गायन से मोहम्मद रफी को दी श्रद्धांजलि
आफिसर्स एसोसिएशन के सहयोग से प्रगति भवन में 06
अगस्त को संध्या 7.30 बजे देश के महान गायक स्वर्गीय श्री मोहम्मद रफी को इस्पात बिरादरी द्वारा स्वरांजलि अर्पित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के सांसद विजय बघेल तथा विशेष अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, तथा विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में संयंत्र के पूर्व मुखिया वी के अरोरा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने की।
इसके अतिरिक्त मेटलर्जिकल म्यूजिक मेकर्स (3 एम) के अध्यक्ष ज्ञान चतुर्वेदी, ओए के महासचिव परविन्दर सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने प्रगति भवन में आयोजित “सदाबहार रफी“ के स्वरांजलि कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले प्रत्येक गायकों को बधाई देते हुए कहा कि बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन जहां इस्पात बिरादरी के समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर संघर्षरत रहती है वहीं भिलाई के इस्पात बिरादरी के सांस्कृतिक प्रतिभा को उभारने हेतु ऐसे बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन में सहयोग करती आ रही है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के महान गायक मोहम्मद रफी को इस्पात बिरादरी द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आफिसर्स एसोसिएशन के सहयोग से प्रगति भवन में बीएसपी बिरादरी द्वारा आयोजित “सदाबहार रफी“ का शुभारंभ सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार बंछोर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने महान गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी के चित्र पर मार्ल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वरांजलि के इस कार्यक्रम में कलाकारों में अपने आवाज का जादू बिखेरा।
स्वर्गीय रफी के गीतों को अपनी प्रस्तुतियों से जीवंत बना दिया। प्रत्येक प्रस्तुति के पश्चात देर तक तालियां बजती रही। इस कार्यक्रम के मध्य में पधारे क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने मोहम्मद रफी के सदाबहार नगमा ‘तेरे मेरे सपने सब एक रंग है’ को अपनी आवाज देकर पूरे कार्यक्रम को एक नई ऊँचाई दी। सांसद विजय बघेल तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार ने सभी गायकों को विशेष रूप से बधाई दी। इस स्वरांजलि को मेटलर्जिकल म्यूजिक मेकर्स (3 एम) के कलाकारों ने अपने गायन से नई ऊँचाई दी। इसे नये आयाम देने वाले गायकों में शामिल हैं - ज्ञान चतुर्वेदी, डॉ. रूचिर भटनागर, जीएस वेंकट सुब्रमणियम, सुमीत सरकार, राजेन्द्र जोगलेकर, संजय मोरे, श्याम शेखर, दीपक रंजन दास, अल्का शर्मा, भागवत टावरी, राजवीर शरणदास, सतीश जैन आदि।