भिलाई नगर 25 फरवरी 2023 : भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने आज नवनियुक्त सीजीएम पर्सनल संदीप माथुर से मुलाकात कर दुर्गापुर से भिलाई सीजीएम पर्सनल के तौर पर पदस्थ होने पर शुभकामनाएं दी तथा कर्मचारी बहुत से मुद्दे पेंडिंग पड़े हैं उन पर विस्तार से चर्चा की मुख्य रूप से कर्मचारियों को टाउनशिप में जितने भी क्लब है सभी का संधारण किया जाना जरूरी है क्योंकि सभी क्लब जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं इसी संदर्भ में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने टाउनशिप मै अधिकारियों को किस प्रकार प्रबंधन ने उच्च क्वालिटी के क्लब उपलब्ध करवाए हैं
उसी तर्ज पर भिलाई क्लब की तरह है टाउनशिप में कम से कम दो क्लबों को उसी स्तर का बनाया जाना चाहिए जिसमें एक बड़े हॉल के साथ 10 बड़े कमरे अटैच लैट्रिन बाथरूम ऐसी लगे हुए पार्किंग सुव्यवस्थित हो मनोरंजन के लिए बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल ग्राउंड, स्विमिंग पूल तथा रेस्टोरेंट्स भी हो शादी जैसे अन्य फंक्शन के लिए व्यवस्थाएं हो जिससे कम खर्च में संयंत्र कर्मचारियों को उच्च स्तर के क्लब उपलब्ध हो पाएं।
इसी प्रकार संयंत्र के भीतर बेसिक सुविधाओं की कमी जिसमें लेट्रिन बाथरूम बैठने के लिए कुर्सियां रेस्ट रूम जैसी समस्याओं पर भी चर्चा की और जल्द ही इन पर उचित कार्रवाई कर निदान करवाने का आग्रह किया।
सेल प्रबंधन द्वारा जारी आदेश के अनुसार ई जीरो परीक्षा का री एग्जाम 18 मार्च 2023 को कंप्यूटर बेस्ड लिया जाना है इस संबंध में आईआर विभाग के के माध्यम से एक पत्र डायरेक्टर पर्सनल को दिया गया जिसमें प्रबंधन द्वारा लिए जाने वाले कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के संबंध में यूनियन का कहना है कि इसके लिए पहले ट्रेनिंग दी जानी चाहिए हमारे बहुत से कर्मचारी कंप्यूटर को पूरी तरह से ऑपरेट करना नहीं जानते
जिससे एग्जाम देते समय पूर्ण जानकारी ना होने के कारण परीक्षा का रिजल्ट प्रभावित हो सकता है साथ ही मार्च महीने में प्रोडक्शन का कर्मचारियों के ऊपर अत्यधिक दवाब रहता है इसके अलावा इस महीने मे बच्चों के एग्जाम का दवाब भी रहता है इन सब परिस्थितियों को देखते हुए यूनियन का कहना है कि सबसे पहले कर्मचारियों को मानसिक रूप से तैयार करने के लिए उनको कंप्यूटर परीक्षा हेतु ट्रेनिंग दिया जानी चाहिए एवं बच्चों के एग्जाम, प्रोडक्शन के दबाव को देखते हुए परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जाए जिससे कर्मचारियों को तैयारी के लिए थोड़ा समय मिल सके।
सीजीएम संदीप माथुर से औपचारिक मुलाकात मैं जिन मुद्दों पर चर्चा हुई है उस संबंध में उन्होंने कहा की मैं संबंधित अधिकारियों से बात करता हूं तथा यूनियन के साथ पुनः बैठकर रणनीतिक पूर्ण तरीके से काम को किया जाएगा।आज की मीटिंग में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू महामंत्री रवि शंकर सिंह उपाध्यक्ष हरि शंकर चतुर्वेदी देवेंद्र कौशिक शारदा गुप्ता संयुक्त महामंत्री सन्नी ईप्पन, अशोक माहौर, वशिष्ठ वर्मा, प्रवीण मारडिकर, प्रदीप पाल, महेंद्र सिंह थे