कबीरधाम 20 जनवरी 2023: जिले के बोड़ला थाना एवं अनु विभाग के नक्सल संवेदनशील ग्राम बैजलपुर में नवीन पुलिस चौकी खोलने स्वीकृति प्राप्त हुआ है। जिसका आज 20 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी बैजलपुर का भूमि पूजन कार्यक्रम एवं थाना बोड़ला के नवनिर्मित थाना भवन का अवलोकन एवं पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि मोहम्मद अकबर मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपनी गरिमामई उपस्थिति देकर उक्त चौकी के नव निर्माण कार्य हेतु विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर भूमि पूजन कर उपस्थित जनप्रतिनिधि गण एवं ग्राम वासियों तथा कबीरधाम पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा गया कि यह चौकी आम जनों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए खोला जा रहा है,
जिसमें तैनात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों तथा ग्राम वासियों के द्वारा आपस में मित्रवत व्यवहार करते हुए यदि सामान्य घटना घटित हो तो दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक बैठाकर विधिवत कार्यवाही कर आपसी मतभेद को दूर रखने का प्रयत्न करना चाहिए, जिससे दोनों पक्षों को आपस में हुए विवाद को सुलझा कर गिले शिकवे मिटाने का अवसर मिलेगा किंतु यदि कोई बड़े गंभीर अपराध को घटित करता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही भी करना अत्यंत आवश्यक है तभी इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहेगी कह कर पुनः एक बार उपस्थित समस्त ग्राम वासियों को उक्त नवीन चौकी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
नवनिर्मित थाना भवन बोड़ला का अवलोकन एवं पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन माननीय मोहम्मद अकबर जी मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपनी गरिमामई उपस्थिति देकर थाना बोड़ला के नवनिर्मित थाना भवन का रिबन काटकर, पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना कर अवलोकन किया गया। तथा अपने उद्बोधन में कहा गया कि उक्त भवन का 1 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल के द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया जा चुका है, जिसका आज अवलोकन कार्यक्रम का आयोजन कबीरधाम पुलिस के द्वारा किया गया है जिनका उद्देश्य थाना क्षेत्र मे रहने वाले आम जनों को एक बेहतर माहौल देकर मित्रवत संबंध स्थापित करना है ताकि किसी भी प्रकार की समस्या उनके साथ घटित हो तो वह बेझिझक होकर थाने में आकर अपनी समस्याएं बता सके,
पुलिस टीम उस पर उचित कार्यवाही कर सके कहकर कहा गया कि आमतौर पर यदि सामान्य विवाद हो तो पुलिस को उनका समझौता विधिवत कार्यवाही कर करा देना चाहिए ताकि आगे चलकर बात यदि कोर्ट में पहुंचती है, तो दोनों पक्षों को कई बार पेशी में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। पुलिस का व्यवहार पूर्णता मित्रवत होना चाहिए, जिसका प्रयास हमेशा होता है, लेकिन यदि कोई गंभीर अपराध घटित करता है, तो ऐसे आरोपी को किसी भी हाल में छूटना नहीं चाहिए, क्योंकि वह पूरे समाज को दूषित करता है, तो ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करना पुलिस का कर्तव्य होता है
, जिसका कबीरधाम पुलिस के द्वारा विशेष ध्यान रखते हुए लगातार असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही किया जा रहा है, साथ ही उपस्थित कोटवार साथियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि पुलिस का सबसे बड़ा सूचक कोटवार होते हैं, इनकी सूचना तंत्र काफी मजबूत होती है साथ ही इनका कर्तव्य है कि यदि गांव में कोई घटना घटित हो गया तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें तथा यदि कोई बाहर से आकर गांव में रह रहा है तो उसकी मुसाफिरी नोट कर पुलिस को जानकारी देना चाहिए कहकर कबीरधाम जिले के कोटवारों के कार्यों की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आम जनों को प्रदान की जाने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर उपस्थित ग्राम वासियों, पुलिस के अधिकारी जवान एवं सम्मानीय जनप्रतिनिधि गणों के साथ बैठकर भोजन किया गया।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा माननीय मोहम्मद अकबर जी मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि व सम्माननीय वरिष्ठ नागरिक गणो का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर उपस्थित क्षेत्रवासियों को जानकारी देते हुए कहा गया की फोटिफाईड थाना भवन छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग के आदेशानुसार स्पेशल इंफ्रास्ट्रक्चर स्क्रीन के तहत प्रदेश के 14 जिलों में 63 फोर्टीफाइड थाना भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके अंतर्गत जिला कबीरधाम के नक्सल प्रभावित चार थाना रेंगाखार, चिल्फी, सहसपुर लोहारा, बोड़ला में फोर्टीफाइड थाना भवन स्वीकृत किया गया था।
फोर्टीफाइड पुलिस थाना भवन जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर फर्नीचर जनरेटर आदि सुविधा उपलब्ध कराई गई है। थाना भवन दो मंजिल का है, भूतल में थाना प्रभारी, विवेचक के कक्षों के अलावा हवालात, माल खाना, शस्त्रागार, स्टोर, प्रसाधन की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। प्रथम तल में चार बैरक निर्मित है, जिसमें एक महिला बैरक अटैच बाथरूम सहित है, तथा तीन पुरुष बैरक निर्मित है, इसके अलावा किचन, डाइनिंग एवं कर्मचारियों के लिए जिम की भी व्यवस्था है। फोर्टीफाइड पुलिस थाना भवन के ऊपरी मंजिल में 2 नग अधिकारियों हेतु सर्व सुविधा युक्त विश्राम ग्रह बनाए गए हैं, इसके अलावा सुरक्षा हेतु हर फ्लोर में 4-4 मोर्चा का निर्माण किया गया
है, इसके अलावा थाना भवन की सुरक्षा हेतु सामने की ओर तीन प्रोटेक्शन वाल का निर्माण किया गया है। नक्सल संवेदनशील क्षेत्र में फोर्टीफाइड पुलिस थाना भवन निर्माण के पीछे शासन का यह उद्देश्य रहता है, कि नक्सलियों द्वारा थाना भवन पर हमला कर पुलिस जवानों को क्षति पहुंचा कर आधुनिक हथियारों को लूट से बचाया जा सके, ऐसी घटना को रोकने के लिए एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फोर्टीफाइड थाना भवन का निर्माण किया गया है।
फोर्टीफाइड थाना भवन के निर्माण से पुलिस अपने थाना भवन में कर्मचारियों की रक्षा करते हुए आसपास के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से नक्सल उन्मूलन हेतु प्रभावी कार्यवाही कर सकेगी कहकर माननीय मंत्री जी को विश्वास दिलाते हुए आगामी 2 माह के भीतर नवीन पुलिस चौकी बैजलपुर का निर्माण पूर्ण करा, कार्य संचालित करा दिया जाएगा कहकर उपस्थित समस्त क्षेत्रवासियों को थाने का भ्रमण कर अवलोकन करने कहा गया।
इस अवसर पर सम्मानीय जनप्रतिनिधि गण कन्हैया अग्रवाल सदस्य क्रेडा, नीलकंठ चंद्रवंशी जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, सुखी राम मरकाम जिला पंचायत सदस्य, दुखीराम धुर्वे अध्यक्ष लघु वनोपज समिति, नीलकंठ साहू अध्यक्ष मंडी कवर्धा, चोवाराम साहू उपाध्यक्ष मंडी कवर्धा, श्रीमती सावित्री साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बोड़ला, संतोष अवस्थी उपाध्यक्ष नगर पंचायत बोड़ला, सनत जयसवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक व्यास नारायण चुरेंद्र, एवं अधिक संख्या में क्षेत्र के सम्माननीय पंच सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण व क्षेत्र के सम्माननीय ग्राम कोटवार तथा क्षेत्रवासी महिला पुरुष एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।