इस्पात नगरी भिलाई के मोहन लाल एवं अर्श अहमद शेख 6से 12 सितंबर तक चीन में आयोजित AFCअंडर एशिया कप क्वालीफाइंग फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय अंडर 23 टीम में….

IMG_20230902_191719.jpg

भिलाई नगर 2 सितंबर 2023 :- अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के Executive Committee Member, छत्तीसगढ़ फुटबाल संघ के सहायक महासचिव एवं दुर्ग जिला फुटबाल संघ के महासचिव श्री मोहन लाल 6 से 12 सितम्बर 23 तक चीन में आयोजित होने वाली AFC अंडर 23 एशिया कप क्वालीफाइंग फुटबाल चैंपियनशिप में भारतीय फुटबाल टीम के HEAD OF DELIGATES नियुक्त किये गए है

| श्री मोहन लाल छत्तीसढ़ फुटबाल से पहले व्यक्ति जिन्हें भारतीय फुटबाल टीम के प्रतिनिधि के रूप में स्थान प्राप्त हुआ है। भारतीय टीम 3 सितम्बर को चीन के लिए रवाना होगी जहा उनका पहला मैच 6 सितम्बर को मालदीव्स, 9 सितंबर को चीन एवं एवं 12 सितम्बर को UAE से होगा |

भिलाई के श्री अर्श अहमद शेख जो कि वर्तमान में मोहन बागन टीम में खेल रहे है उनका भी सिलेक्शन इस अंडर 23 एशिया कप के लिए किया गया है। पहली बार छत्तीसगढ़ से किसी खिलाड़ी का इस चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है।

अर्श अहमद शेख गोल कीपर पोजीशन में खेलते है जो कि DPS भिलाई के छात्र थे भिलाई के कल्याण XI के खिलाडी थे एवं श्री एम्. आई. रहीम ( जुलानी) सर के टीम के खिलाड़ी थे |

श्री मोहन लाल एवं श्री अर्श अहमद शेख की इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ फ़ुटबाल संघ के समस्त सदस्य, दुर्ग जिला फुटबाल संघ के समस्त सदस्य, भिलाई के समस्त वरिष्ट फुटबाल खिलाडियों ने बधाई दी है |


scroll to top