BSP द्वारा प्रदत “प्रधानमंत्री ट्रॉफी स्कॉलरशिप” से अब तक 5000 से अधिक छात्र हुए लाभान्वित
o “पी एम ट्रॉफी स्कॉलरशिप” के तहत 16 करोड़ से अधिक की राशि वितरीत…
o “स्कॉलरशिप” हेतु आवेदन आंमत्रित…

IMG-20221204-WA0626.jpg

भिलाई नगर 4 दिसंबर 2022:! सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप आज, भिलाई शिक्षाधानी के रूप में पूरे देश में प्रसिद्ध है। भिलाई के छात्रों ने पूरे देश के प्रीमियर इंस्टीट्यूट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपनी मेधा से भिलाई का नाम रोशन किया है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने भिलाई के इस रोशनी को अपने प्रयासों से एक नई चमक दी है। शिक्षा का श्रेष्ठ माहौल देने के साथ ही छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु विभिन्न स्कॉलरशिप प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने में मदद की है। इसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप है प्रधानमंत्री ट्रॉफी स्कॉलरशिप प्रधानमंत्री ट्रॉफी स्कॉलरशिप – एक गौरवशाली इतिहासहै वर्ष 1992-93 में भिलाई इस्पात संयंत्र ने पहली बार बेस्ट इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के लिए प्रधानमंत्री ट्रॉफी जीतकर एक करोड़ की राशि प्राप्त करने में सफलता पायी। तत्कालीन बीएसपी प्रबंधन ने इस राशि का सदुपयोग करने का निर्णय लिया और इसके ब्याज से एक नई स्कॉलरशिप प्रारंभ करने का निर्णय लिया। इस राषि के ब्याज से पहली बार वर्ष 1995-96 में कर्मचारियों के 50 मेधावी बच्चों को प्रधानमंत्री ट्रॉफी स्कॉलरशिप प्रदान कर प्रारंभ किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र ने अब तक 11 बार प्रधानमंत्री ट्रॉफी तथा एक बार स्टील मिनिस्टर ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया है। इस प्रकार अब तक 5000 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए 16 करोड़ से अधिक की राशि वितरीत की गई है।


भिलाई इस्पात संयंत्र ने अब तक 16 करोड़ रूपये की राशि बीएसपी ने बतौर इनाम के रूप में जीत चुकी है। प्रधानमंत्री ट्रॉफी जीतने की संख्या में वृद्धि होने के साथ प्रधानमंत्री ट्रॉफी स्कॉलरषिप की संख्या में भी निरंतर वृद्धि होती गई। प्रतिवर्ष 50 से प्रारंभ यह संख्या आज प्रतिवर्ष 255 छात्र छात्राओं तक पहुंच गई है।प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप की संख्या व राशि विदित हो कि इसके तहत प्रधानमंत्री ट्रॉफी सर्वोत्तम छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 75 होती है जिन्हें 25000 रुपये छात्रवृत्ति के रूप में प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री ट्रॉफी मेरिट एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति अर्जित करने वालों की संख्या 180 होती है इसके तहत तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थियों को 11000 रुपये प्रतिवर्ष और गैर-तकनीकी क्षेत्र के विद्यार्थियों को 7500 रुपये छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष दी जाती है।

प्रधानमंत्री ट्रॉफी से प्राप्त राशि के ब्याज से दी जाती है छात्रवृत्ति
उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने अब तक 11 बार बेस्ट इंटीग्रेटेड स्टील प्लान्ट हेतु प्रधानमंत्री ट्रॉफी जीतकर अपने उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है। प्रत्येक प्रधानमंत्री ट्रॉफी के साथ प्राप्त राशि का सदुपयोग करते हुए इस राषि से प्राप्त ब्याज से प्रतिवर्ष भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों के मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र सम्पूर्ण सेल में एकमात्र संयंत्र है, जिसने प्रधानमंत्री ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया है। सेल स्कॉलरषिप के अतिरिक्त भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों के बच्चों को प्रधानमंत्री ट्रॉफी स्कॉलरषिप के रूप में एक अतिरिक्त स्कॉलरशिप प्राप्त हो रही है। इसके अलावा सेल-बीएसपी के छात्रों ने सेल स्कॉलरशिप के सूची में भी स्थान बनाने में सफलता पायी है। उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने देश के सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र के रूप में जीती हुई गौरवशाली प्रधानमंत्री ट्रॉफी में प्राप्त राशि के ब्याज को इस मद में खर्च करने की योजना के तहत इस छात्रवृत्ति की शुरुआत की थी। पहली बार इसे शैक्षणिक सत्र 1995-96 में लागू किया गया था। विदित हो कि बीएसपी ने अब तक 5000 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों को “प्रधानमंत्री ट्रॉफी” छात्रवृत्ति प्रदान की है। इसके तहत अब तक लगभग 16 करोड़ रूपये से अधिक की छात्रवृत्ति वितरित की चुकी है।

छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आंमत्रित
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिष्ठित “प्रधानमंत्री ट्रॉफी” छात्रवृत्ति 2022-2023 हेतु परिपत्र जारी कर आवेदन मंगाये गए हैं। भिलाई इस्पात सयंत्र के नियमित कर्मचारियों के पात्र पाल्यों के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रधानमंत्री ट्राफी एवं सेल छात्रवृति प्रदान करने के लिए परिपत्र जारी किया गया है। इन छात्रवृत्तियों में प्रधानमंत्री ट्रॉफी सर्वोत्तम छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति, सेल मेरिट एवं मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति तथा दिव्यांगजनों को अलग छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ।भरे हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है। आवेदन पत्र शिक्षा विभाग कार्यालय के कमरा नंबर-4, रशियन काम्प्लेक्स, सेक्टर-7, भिलाई से प्राप्त किये जा सकते हैं। 1 दिसम्बर 2022 से इस स्कॉलरशिप हेतु आवदेन जारी किये जा रहे है । आवेदन पत्र की जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है।


scroll to top