कबीरधाम 29 जनवरी 2023:! जिले के पुराने पुलिस लाइन में स्थित फोर्स एकेडमी में आज -29 जनवरी को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में प्रेरक उद्बोधन कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 2:00 बजे रखा गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के (सेवानिवृत्त) विशेष पुलिस महानिदेशक आर.के. विज द्वारा अपनी गरिमामई उपस्थिति देकर फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक-युवतियों को बेहतर भविष्य निर्माण हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया।
प्रेरक कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, स्टेनो युवराज असटकर, प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी एवं फोर्स एकेडमी के युवक-युवतियों के द्वारा पुष्पगुच्छ से मुख्य अतिथि गण का स्वागत अभिनंदन किया गया।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा मंचासीन मुख्य अतिथि गण का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये धन्यवाद ज्ञापित कर जानकारी प्रदान करते हुए कहा गया कि फोर्स एकेडमी में अधिकतर बच्चे फोर्स विभाग में चयनित होने के लिये अपनी तैयारी कर रहे हैं। साथ ही पूर्व में भी तैयारी करते हुये फोर्स एकेडमी मिशन 500 (फाइव हंड्रेड) का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 500 से अधिक बच्चों ने आर्मी, बी.एस.एफ. सी.एफ. जिला पुलिस, एस.एस.बी.आदि फोर्स में चयनित होकर अपने लक्ष्य तक पहुंचकर देश की सेवा कर रहे हैं, तथा पुनः मिशन 500 का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत आने वाले समय में निश्चित ही यह सारे बच्चे अपने मनचाहे विभाग में चयनित होकर जिले का नाम रोशन करेंगे, तो मुझे अत्यंत प्रसन्नता होगी कहा गया।
श्री आर.के. विज (सेवानिवृत्त) विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा अपने उद्बोधन में फोर्स एकेडमी के प्रशिक्षण रथ युवक-युवतियों को संबोधित करते हुये कहा गया कि आप सब बहुत ही लकी है क्योंकि आपके जिले के पुलिस कप्तान आपके बारे में सोचते हैं, आपको एक ऐसा सुविधा युक्त निशुल्क कोचिंग क्लास दिये हैं। जिसमें योग्य शिक्षक/ट्रेनर के द्वारा आपको ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसका आप सभी को लाभ लेना है, यदि किसी भी प्रकार की कमी महसूस हो तो हमारे द्वारा उन कमियों को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा कहते हुये कहा गया कि किसी भी क्षेत्र में यदि आगे बढ़ना है। तो सर्वप्रथम अपने मन को एकाग्र कर आत्मविश्वास को बढ़ा कर ठान लें, आगे बढ़ना है, जीवन में कुछ अच्छा बनना है, और एक लक्ष्य बनाकर उस लक्ष्य को पाने के लिये कड़ी मेहनत करना है, तो निश्चित ही सफलता आपसे ज्यादा समय तक दूर नहीं भाग सकती निश्चित ही आप जीवन में सफल होंगे
परंतु यदि जीवन का लक्ष्य निर्धारित नहीं है, और इस बार ट्राई करते हैं, मन में आता है, तो ट्राई करने वाले सिर्फ एक अवश्य से दूसरी अवसर का तलाश मात्र कर सकते हैं, उन्हें विशेष सफलताएं नहीं मिल पाती कह कर अनेक उदाहरण के माध्यम से उपस्थित युवक-युवतियों को विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए अपने अनुभवों को साझा किया गया। जिंदगी का वास्तविक सुख के विषय में बताते हुए कहा गया कि हर असहाय आम जनो की यथासंभव मदद करना चाहिए, आपकी मदद से निश्चित ही वह आगे बढ़कर अपने गांँव शहर व देश का नाम रोशन कर सकता है, उसको आगे बढ़ता देखकर आपके भी मन में एक अलग सा सुकून मिलेगा जिसके आगे दुनिया की सारी चीजें आपको फिकी लगेगी कहकर उपस्थित सभी युवक-युवतियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा आभार प्रकट करते हुये उपस्थित अतिथि गण का उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये धन्यवाद ज्ञापित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा भविष्य में भी कबीरधाम पुलिस एवं फोर्स एकेडमी के युवक-युवतियों को अपना मार्गदर्शन प्रदान करने आग्रह किया गया। इस अवसर पर उप. पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, थाना प्रभारी कोतवाली एम.बी. पटेल, स्टेनो युवराज आसटकर, प्रधान आरक्षक ट्रेनर/कोच वसीम रजा कुरैशी एवं अधिक संख्या में फोर्स एकेडमी के प्रशिक्षण रथ युवक-युवती उपस्थित रहे।