दुर्ग पुलिस की सक्रियता से मोटर सायकल चोर गिरोह पकड़ाया……. दो आरोपियों से चोरी की 08 मोटर सायकल बरामद…… जुमला कीमती 420000रू

IMG-20221227-WA0641.jpg

दुर्ग 28 दिसंबर 2022 :! जिले में लगातार मोटर सायकल चोरी की घटना प्रकाश में आ रही थी। जिसको गंभीरता से देखते हुए दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक श् अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैंकर रमणलाल, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल अशोक राखेचा के निर्देशन में सउनि जी0पी0 श्रीवास चौकी पद्मनाभपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की पतासाजी की जा रही थी।

इसी क्रम में बिना नंबर की मोटर सायकल चलाते बोरसी भांठा निवासी धनेश यादव को पकड़ा गया। जिसे गाड़ी का कागजात दिखाने बोला गया तो गोलमोल जवाब दे रहा था जिसे गाड़ी सहित चौकी पद्मनाभपुर लाकर पूछताछ की गई। निरंतर एवं सत्त पूछताछ में आरोपी ने मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार कर लिया और चोरी किये गये वाहनों के सम्बंध में पूछताछ करने पर अपने द्वारा चोरी किये गये वाहनों को आंगनबाड़ी खण्डहर बोरसी भांठा में छुपाकर रखना बताया धनेश यादव से कुल चार मोटर सायकल बरामद की गई और कुछ गाड़ीयों को रिसाली निवासी अभिमन यादव के पास बेंचना बताया

जिसे तत्काल टीम को रिसाली भेजकर अवधपुरी आशीष नगर रिसाली से गिरफ्तार किया गया। अभिमन यादव से खरीदी गई गाड़ियों के बारे में पूछताछ करने पर धनोरा शराब भट्टी के पीछे खलिहान में रखना बताया। अभिमन यादव से कुल 04 मोटर सायकल बरामद की गई।

आरोपीगणों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही चौकी पद्मनाभपुर से की जा रही है। शेष गाड़ियों की पता तलाश जारी है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि जी.पी. श्रीवास, प्र. आर. पुनित वर्मा, रामस्वरूप कुरेशिया, दुर्ग सिविल टीम के आरक्षक- जावेद खान, किशोर सोनी, प्रशांत पाटणकर, गौर सिंह, नासीर बक्श, थामसन पीटर, भरथरी निषाद, अजय यदु की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


scroll to top