फिल्म का पोस्टर विमोचन…..
छत्तीसगढी फिल्म घरौंदा के पोस्टर का विमोचन ….
रिंकू रज़ा, लवली अहमद,संजय जैन व शमशीर सिवानी ने निभाई है इसमें महती भूमिका……

IMG_20221016_103054.jpg


रायपुर 16 अक्टूबर 2022:! के डी फिल्म निर्माता हेमनाथ खोब्रागडे द्वारा निर्मित एवं लेखक राजा खान द्वारा निर्देशित छत्तीसगढी फिल्म घरौंदा का पोस्टर विमोचन शनिवार 15 अक्टूबर को सुंदरनगर के बैस भवन में मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, बीरगांव महापौर नंदलाल देवांगन,विधायक प्रतिनिधि इकराम अहमद और ठेलकडीह के थानाप्रभारी कोमल नेताम एवं छॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म डिस्ट्रीब्यूअर लक्की रंगशाही ने किया।

इस अवसर पर डायरेक्टर राजा खान, फिल्म कीनायिका लवली अहमद मुंबई के अलावा फिल्म के हिरो रिंकू राजा, लालजी कोर्राम,मनीषा खोब्रागड़े, संजय जैन, शमशीर सिवानी, अमृता, अनिता यादव,डीओपी राहुल वर्मा, एक्ट्रेस स्वीटी, सोनू साहू, रानू वर्मा के साथ ही छॉलीवुड के प्रसिद्ध प्रोडयूसर अशोक तिवारी, निर्देशक सलीम खान, याकूब खान, प्रसिद्ध एक्टर विक्रम राज, सन्नो खान के साथ ही छॉलीवुड के वरिष्ठ पीआरओ दिलीपनाम पल्लीवार सहित छॉलीवुड के कई नामचीन व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित थे।


उल्लेखनीय है कि  इस फिल्म का मुहुर्त छॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक सतीश जैन ने  िकिया था। फिल्म के निर्माता हेमनाथ खोब्रागड़े ने बताया कि यह फिल्म शुद्ध पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म है जिसकी कहानी एकदम अलग हटकर है। इस फिल्म में नायक की भूमिका एलबम किंग रिंकू राजा और लालजी कोर्राम है तो नायिका की भूमिका कई सुप्रसिद्ध बंगला छत्तीसगढी, एवं उडिय़ा फिल्मों में अपने अभिनय का जोहर दिखा चुकी

हिरोईन लवली अहमद है। फिल्म में छॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार डॉ. अजय सहाय, एवं छॉलीवुड की निरूपा राय कही जाने वाली प्रसिद्ध एक्ट्रेस स्व.पुष्पांजलि शर्मा ,मनीषा खोब्रागड़े, संजय जैन, अनिता यादव ने फि़ल्म में बेहतरीन भूमिका निभाई है ! छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध एक्टर शमशीर सिवानी और अमृता ने जबर्दस्त कमेडी फि़ल्म में दिखाई  देगी। संगीतकार मनोज दीवान, गीतकार धनराज साहू, सियाराम विश्वकर्मा ने मिलकर गाने कर्णप्रिय बनाये है। डांस मास्टर चंदनदीप, राम यादव, सोनू जगत के सयुक्त प्रयसो से बेहतरीन गानो का फिल्मांकन किया गया है फिल्म के सभी दृश्यों को अपने कैमरे में कैद करने का काम प्रसिद्ध डीओपी राहुल वर्मा ने किया है। वहीं प्रोडक्शन कंट्रोलर संतोष नारायण गुप्ता, सूरज वर्मा और सोनू  है। फि़ल्म आगामी 16.दिसंबर को पूरे प्रदेश में प्रदर्शित की जावेगी ।


scroll to top