भिलाई में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ मशाल दौड़ से शुरुआत हुआ…. सांसद विजय बघेल

भिलाई नगर 21 सितंबर 2025:-सेक्टर 2 बॉस्केटबॉल स्टेडियम भिलाई नगर में सांसद विजय बघेल के मुख्य अतिथि में सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य संख्या में उपस्थित जनता के बीच आगाज( प्रारंभ) किया गया l इस अवसर पर संबोधित करते हुए विजय बघेल ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना स्वस्थ भारत तथा खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया एवं स्वच्छ भारत के महत्व को प्रभावशाली रूप से जनता के बीच अंकित करते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प सभी से लेने का आग्रह किया ।

इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद के खिलाड़ी अनेक पाठशालाओं के छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे l इस गरिमा में महोत्सव में बघेल ने खेलों के प्रतीक मशाल को प्रज्वलित किया जिसे दुर्ग जिले के 9 विधानसभा में भ्रमण करiते हुए स्वस्थ भारत विकसित भारत के संदेश को जन जन तक पहुंचाया जाएगा मुख्य रुप से सांसद विजय बघेल, शशि बघेल, महेश वर्मा, राम खिलावन साहू , अरविंद खुराना, प्रमोद सिंह भागचंद जैन,सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



सुबह 9 बजे सेक्टर-2 स्टेडियम, भिलाई से शुरू हुआ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल से बीते कुछ सालों से इसका आयोजन किया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि महोत्सव के पहले दिन मशाल दौड़ से शुभारंभ हुआ । इसी प्रकार हर विधानसभा में मशाल दौड़ के साथ महोत्सव का आगाज किया गया विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर शाम 6:40 बजे पुनः सेक्टर-2 स्टेडियम में समापन होगा। इस मशाल दौड़ की कुल दूरी 230 किलोमीटर से अधिक होगी और यह उतई, पाटन, कुम्हारी, अहिवारा, बेरला, बेमेतरा, नवागढ़, साजा, धमधा, दुर्ग और भिलाई नगर जैसे प्रमुख पड़ावों से गुजरती हुई

आयोजन समिति के अनुसार, इस महोत्सव में आधुनिक व पारंपरिक दोनों प्रकार के खेल शामिल किए गए हैं। आधुनिक खेलों में कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, योगासन, एथलेटिक्स और वॉलीबॉल होंगे। वहीं पारंपरिक खेलों में सुरीली कुर्सी, फुगड़ी, गेड्डी, खो-खो और कबड्डी शामिल किए गए हैं। प्रतियोगिताएं 9 वर्ष से लेकर 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तक सभी ने भाग लिया जिनमें महिला, पुरुष और दिव्यांग सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है उतई चौंक में ललित चंद्राकर विधायक ने स्वागत किया


