अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर सेवाएं विभाग और ट्रैफिक पुलिस का संयुक्त अभियान तीसरे दिन भी जारी, दो दर्जन से अधिक कब्जे हटाए गए

भिलाई नगर 21 मई 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत 21 मई 2025 को लगातार तीसरे दिन भी सख्त कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान प्रमुख चौकों एवं सड़कों पर अवैध रूप से ठेला, खोमचा एवं अन्य स्वरूप में अनधिकृत व्यवसाय चला रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो दर्जन से अधिक अवैध कब्जे हटाए गए, वहीं पंथी चौक से तीन ठेले जप्त किए गए।

इस अभियान का उद्देश्य शहर में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना है। नगर सेवाएं विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस का सक्रिय सहयोग लिया जा रहा है।


इस वृहद कार्यवाही में पंथी चौक, डीपीएस चौक, आजाद मार्केट चौक और सेक्टर क्षेत्र को विशेष रूप से लक्षित किया गया। अभियान के दौरान टीआई ट्रैफिक पुलिस श्री रमेश कुमार निषाद स्वयं उपस्थित रहे और कार्यवाही की निगरानी की।
इससे पूर्व सेक्टर-10, सेक्टर-08, सुपेला चौक, चंद्रा मौर्या अंडरब्रिज तथा पावर हाउस फ्लाईओवर ब्रिज में भी इसी प्रकार की कार्यवाही की जा चुकी है।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि यह अभियान आगे भी इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगा, जिससे आम नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
