रायपुर 21 दिसंबर 2025 :- रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह की उपस्थिति में पत्रकारों से चर्चा करते हुए राजधानी रायपुर में नाबालिग लड़की की हत्या का आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार करने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी की नाबालिग की भिलाई में बॉयफ्रेंड ने अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड को मार डाला। मर्डर के बाद लाश को बाइक से लाकर रायपुर में फेंक दिए। आरोपी अपने और दोस्त के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। गर्लफ्रेंड ने सेक्स करने से मना किया तो गला घोंट दिया। मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। अमरेश मिश्रा के अनुसार नाबालिग लड़की के बॉयफ्रेंड को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। ये शातिर चोर भी है। रायपुर के 11 मकानों में 60 लाख के जेवरों की चोरी कर चुका है। एक महिला सहित तीन आरोपियों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी फरार बताया जाता है गिरफ्तार महिला चरोदा भिलाई की बताई जाती है।

आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि 22.11.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह सोलस हाईटस कालोनी के पीछे बिजली ट्रांसफार्मर पारा स्थित खाली प्लाट में एक लड़की का शव पड़ा हुआ है। जिस पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखने पर पाया गया कि एक लड़की का शव पड़ा हुआ था। टीम के सदस्यों द्वारा मृतिका के संबंध में आसपास पूछताछ व तस्दीक कर मृतिका की पहचान काशीराम नगर तेलीबांधा रायपुर निवासी के रूप में कर थाना न्यू राजेन्द्र नगर में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान शव का पी.एम. का कराया गया, पी.एम. रिपोर्ट में डॉ. द्वारा मृतिका की मृत्यु गला दबाने पर दम घुटने से होना लेख किया गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 268/25 धारा 103 (1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास के क्षेत्रों का बारिकी से निरीक्षण कर घटना व मृतिका के संबंध में उसके परिजनों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाया गया। तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को सूचना प्राप्त हुई कि मृतिका को अंतिम बार देवार बस्ती तेलीबांधा निवासी शातिर चोर हरीश पटेल व एक अन्य के साथ देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा हरीश पटेल व उसके साथी की पतासाजी व जानकारी एकत्र करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों कुछ दिनों से फरार चल रहे है एवं यह भी पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई कि दोनों के द्वारा ही हत्या की उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम को महाराष्ट्र, मध्य-प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रवाना किया गया था, आरोपियान बार बार अपना लोकेशन बदलकर टीम को लगातार गुमराह कर रह रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी हरीश पटेल के प्रयागराज में उपस्थिति की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी हरीश पटेल की पतासाजी कर अंततः उसे प्रयागराज से गिरफ्तार करने में सफलता मिली।


पूछताछ में आरोपी हरीश पटेल ने बताया कि मृतिका उसकी महिला मित्र थी। 19.11.25 को हरीश पटेल ने मृतिका को मिलने दुर्ग बुलाया था, जिस पर मृतिका हरीश पटेल से मिलने रायपुर से दुर्ग गयी, दुर्ग पहुंचने के बाद हरीश पटेल मृतिका को अपने साथ दुर्ग के एक होटल में ले गया जहां आरोपी ने दो कमरा बुक कराया था। इस दौरान आरोपी हरीश पटेल का एक साथी भी उसके साथ था। 20.11.25 को आरोपी हरीश पटेल एवं उसके साथी द्वारा मृतिका को दोनों के साथ शारीरिक संबंध बनाने हेतु जबरदस्ती कहा जा रहा था, इसी बात को लेकर हुये विवाद से दोनों आवेश में आकर मृतिका का गमछा से गला एवं मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दिये तथा शव को होटल से बाहर निकालकर मोटर सायकल में बीच में बैठाकर दुर्ग से रायपुर लेकर आये तथा शव को घटना स्थल पर फेंक दिये थे।

हत्या का आरोपी कर चुका है 11 चोरियां
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी हरीश पटेल शातिर चोर है। उसने बताया कि वो अपने साथी अरविंद नेताम, उषा राठौर चरोदा और एक अन्य युवक के साथ मिलकर रायपुर के अलग-अलग इलाकों में 11 सूने मकानों में चोरी कर चुके हैं।
पुलिस ने आरोपियों से 400 ग्राम सोने के जेवर, 3 किलोग्राम चांदी के जेवर, 20,000 रुपए कैश, एक्स ड्रीम मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल फोन बरामद किए। इन सभी की कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई गई है। एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही है।


हरीश पटेल देवार पिता गणेश पटेल 23 साल निवासी सुभाष नगर देवार बस्ती थाना तेलीबांधा रायपुर।
अरविंद नेताम पिता रज्जू नेताम 26 साल निवासी दंतेश्वरी पारा वार्ड नंबर 02 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।
उषा राठौर पिता चुन्नी लाल राठौर 28 साल निवासी जी केबिन स्टेशन चौक चरौदा भिलाई जिला दुर्ग।
कार्यवाही में निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत थाना प्रभारी विधानसभा, निरीक्षक सचिन सिंह प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, निरीक्षक रवीन्द्र यादव थाना प्रभारी डी.डी. नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, मुकेश सोरी, सउनि. अतुलेश राय, गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. उपेन्द्र कुमार यादव, कृपासिंधु पटेल, संतोष वर्मा, माखन ध्रुव, विजय पटेल, महेन्द्र राजपूत, संतोष दुबे, घनश्याम साहू, चिंतामणी साहू, सुरेश देशमुख, पुष्पराज परिहार, विक्रम वर्मा, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. महिपाल सिंह, मुनीर रजा, किसलय मिश्रा, कलेश्वर कश्यप, शिवम द्विवेदी, विकास शर्मा, अमित वर्मा, राजेन्द्र तिवारी, बोधेन्द्र मिश्रा, मनोज सिंह, केशव सिन्हा, अभिषेक सिंह तोमर, पुरुषोत्तम सिन्हा, विकास क्षत्री, दिलीप जांगडे, धनंजय गोस्वामी, संजय मरकाम, अमित कुमार, प्रकाश नारायण, लालेश नायक, म.आर. बबीता देवांगन, क्यालजोंग लेप्चा, टी.जी.आर. शंकर यादव तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से उपनिरीक्षक लखेश गंगेश, डी. डी. नगर से सउनि. अनंत बारिक, थाना विधानसभा से सउनि. राधेश्याम सोनबेर तथा थाना मुजगहन से सउनि. राजेन्द्र धनगर की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।



