सरदार मलकीत सिंह की हत्या…. खुर्शीपार थाने के सामने 15 घंटे से डटे हैं लोग….. मृतक के परिजनों को 50 लाख नगद और शासकीय नौकरी देने की मांग… मांग पूरी न होने तक नहीं किया जाएगा मृतक का दाह संस्कार…. पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय बैठे धरने पर… रात्रि में सांसद विजय बघेल् पहुंचे धरना स्थल पर…. पुलिस ने पांच आरोपी किया गिरफ्तार…. सिख पंचायत ने धरने पर बैठे लोगों को भोजन कराया…. छत्तीसगढ़ सिख पंचायत ने 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद कर किया आव्हान…

IMG-20230916-WA1536.jpg

भिलाई नगर 16 सितंबर 2023। खुर्सीपार थाने के सामने 15 घण्टे से ज्यादा धरने पर बैठे लोगों के लिए सिख समाज ने लंगर की व्यवस्था की है शाम होती ही यहां टेंट लगाया गया। जिले में पहली बार ऐसा हुआ कि इतना लंबा थाने का घेराव चल रहा है। शाम 5 बजे से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे धरना देने जमीन पर बैठे हैं और अब उनका साथ देने सांसद विजय बघेल भी यहां पहुंच चुके हैं।

इधर थाने में सुबह से तैनात आधा दर्जन थाना प्रभारी के साथ पुलिस के अधिकारी और जवानों के लिए भी थाने में ही भोजन की व्यवस्था की गई है। क्योंकि जब तक प्रदर्शन जारी रहेगा तब तक पुलिस बल भी यहां मौजूद रहेगा।

सांसद विजय बघेल ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के बाहर जाकर मुआवजा बांटते हैं यहां तो उनके जिले की बात है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ है और सिख समाज अगर प्रदेश बंद भी करता है तो वह और भाजपा परिवार उनके साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई और मुख्यमंत्री के कानों में जु तक नहीं रहेंगे। यहां तो वह अपने नेता के स्वागत की तैयारी में लगे हैं उन्हें जनता से कोई मतलब नहीं । धरने पर सांसद विजय बघेल पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय छत्तीसगढ़ सिंह पंचायत के पदाधिकारी कार्यकर्ता का भाजपा नेता जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह खुर्सीपार मंडल अध्यक्ष एसएन सिंह, राजू श्रीवास्तव, जोगिंदर शर्मा श्री राम जन्मोत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पांडेय, पीयूष मिश्रा विजेंद्र सिंह दया सिंह बुधन ठाकुर पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्याम सुंदर राव विजय सिंह सहित भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के लोग थाने के सामने पंडाल लगाकर धंरने पर बैठे हुए हैं ।


scroll to top