बिलासपुर 16 दिसंबर 2022/ न्याय धानी में हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की हत्या के वारदात में शामिल दोनों वाहन पुलिस ने. लावारिस हालत में बरामद कर लिए हैं हत्या मामले में पुलिस एक्शन में हैं। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गयी, दोनों कारों को बरामद कर लिया है। आज सुबह नीले रंग की कार कोटा रोड से बरामद की गयी थी, आज शाम दुर्ग पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गयी स्कार्पियो को भी बरामद कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि संदेही कपिल त्रिपाठी का आखिरी लोकेशन भी भिलाई में ही पाया गया था। घटना में नीले कार और वाइट स्विफ्ट कार से हत्याकांड को अंजाम देने पहुंचने की जानकारी सूत्रों से आयी थी। इससे पहले आज सुबह नीले रंग की कार कोटा रोड के भरारी-पोड़ी गांव से लावारिस हालत में बरामद हुई थी। पुलिस महा निरीक्षक बद्रीनारायण मीणा के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर अपराधियों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक . के नेतृत्व में 22 सदस्य टीम का गठन की है
इधर, हत्या के मामले में पुलिस की टीम अलग- अलग जगहों पर रवाना हो गयी है।
एडिशनल एसपी. दीपमाला कश्यप के अगुवाई में बनी 22 सदस्यीय टीम मैं एक उप पुलिस अधीक्षक तीन निरीक्षक सात उपनिरीक्षक सहित 22 सदस्य टीम लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अब तक वारदात में इस्तेमाल किये स्कार्पियो और बलेनो गाड़ी को बरामद किया है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के शरीर में 7.62 एमएम की गोली मिली है। पुलिस को संजू के पिता जय नारायण त्रिपाठी के मोबाइल से कई ऑडियो क्लिप मिली है। इसमें एक ऑडियो क्लिप में कपिल अपने पिता से कह रहा है कि उनका प्लान A फेल हो गया है, अब प्लान B ही रास्ता है। कपिल हत्या के बाद से ही फरार है। पुलिस को कपिल के फार्म हाउस में व कुछ दिनों से 8- 10 लोगों के रुकने, आने-जाने के भी सबूत मिले हैं।
जय नारायण त्रिपाठा के माबाइल स कइ आडया क्लिप मिली है। इसमें एक ऑडियो क्लिप में कपिल अपने पिता से कह रहा है कि उनका प्लान A फेल हो गया है, अब प्लान B ही रास्ता है। कपिल हत्या के बाद से ही फरार है। पुलिस को कपिल के फार्म हाउस में पिछले कुछ दिनों से 8- 10 लोगों के रुकने, आने-जाने के भी सबूत हैं। मिलमि
इधर पुलिस संजू के पिता जय नारायण त्रिपाठी, कपिल की पत्नी, उसके सालों को थाने में बैठा लिया था। पुलिस ने जय नारायण और सभी के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए थे। इन मोबाइल को खंगाला गया तो जय नारायण के मोबाइल में उसके छोटे बेटे कपिल से बातचीत की कई क्लिप मिली। इसमें सभी में संजू के जमीनों पर कब्जा कर लेने, मनमानी करने, जायजाद में हिस्सा नहीं देना जैसी बातों पर दोनों शिकायतें करते थे। एक बातचीत में पिता और पुत्र संजू के किसी युवती को लंबे समय से ब्लैकमेल करने, प्रताड़ित करने का जिक्र भी कर रहे हैं..!
वह बातचीत जो बनी सबसे बड़ा सबूत
इन्हीं ऑडियो में से एक बातचीत पिछले महीने की है। इसमें कपिल और जय नारायण, संजू पर सिविल लाइन थाने में दर्ज मामले में हत्या के प्रयास की धारा 307 हट जाने पर चर्चा कर रहे हैं। यह धारा कपिल पर फरसे से हमला करने के बाद संजू के खिलाफ लगाई गई थी। मई महीने में जमीन के एक मामले में समझौता करने कपिल संजू ने अपने घर बुलाया था और उसके सिर पर फरसे से वार कर दिया था। इस समय पिता जयनारायण भी वहां मौजूद था, उसने भागकर जान बचाई थी। कपिल और जय नारायण यह सोच रहे थे कि संजू पर हत्या के प्रयास का मामला चलेगा तो वह लंबे समय जेल चला जाएगा। लेकिन इनकी इस योजना पर तब पानी फिर गया, जब संजू ने रसूख के बल पर अपने उपर लगी 307 की धारा कटवा ली। इसमें उसने डाक्टर का वह बयान पेश कर दिया, जिसमें कपिल को लगी फरसे की चोट जानलेवा नहीं होना कहा गया था। 307 कटने से कपिल बेहद गुस्से में था और उसने फोन पर अपने पिता को कहा था, कि प्रशासन से अब कोई उम्मीद नहीं बची, 307 कट गई, प्लान A फेल हो गया प्लान B करना पड़ेगा। पुलिस का मानना है कि प्लान B मतलब संजू की हत्या।
रिकार्डिंग से पता चलता है संजू से कितने त्रस्त थे बाप और भाई
पुलिस ने इस हत्याकांड के बाद ही संजू के पिता जय नारायण त्रिपाठी, कपिल की पत्नी, उसके सालों को थाने में बैठा लिया था। पुलिस ने जय नारायण और सभी के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए थे। इन मोबाइल को खंगाला गया तो जय नारायण के मोबाइल में उसके छोटे बेटे कपिल से बातचीत की कई क्लिप मिली। इसमें सभी में संजू के जमीनों पर कब्जा कर लेने, मनमानी करने जायजाद में हिस्सा नहीं देना जैसी बातों पर दोनों शिकायतें करते थे। एक बातचीत में पिता और पुत्र संजू के किसी युवती को लंबे समय से ब्लैकमेल करने, प्रताड़ित करने का जिक्र भी कर रहे हैं। इन ऑडियो क्लिप से यह साफ जाहिर होता है, कि जय नारायण और कपिल, संजू के पूरी तरह खिलाफ थे।