कोच्चि (केरल) 16 अक्टूबर 2024:- सेल भिलाई स्टील प्लांट के ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) के चेयरमैन चुने गए। आज 16 अक्टूबर 2024 को कोच्चि, केरल में आयोजित सेफी चुनाव में नरेंद्र कुमार बंछोर को 31 वोट प्राप्त हुए।


जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को मात्र 13 वोट मिले। बंछोर ने भारी मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया। नरेंद्र कुमार बंछोर ने जीत का रिकॉर्ड कायम करते हुए हैट्रिक लगाई। विदित हो की सेफी के चुनाव में इस्पात क्षेत्र के 17 इकाइयों के ऑफिसर एसोसिएशन के चुनिंदा पदाधिकारी वोट डालते हैं। 45 वोटों में से श्री बंछोर ने 31 वोट प्राप्त किये।




इससे पूर्व नरेंद्र कुमार बंछोर,वर्ष 2016 में सेफी के महासचिव के रूप में चुने गए थे। वर्ष 2018 से श्री बंछोर सेफी चेयरमैन के रूप में पहली बार चुने गए थे उसके बाद लगातार तीसरी बार सफलता हासिल की । विदित हो कि राष्ट्रीय स्तर पर भी एनएसीओ के वर्किंग प्रेसिडेंट के रूप में बंछोर ने अपनी धमक दिखाई है। विगत 8 वर्षों से बंछोर ने अपने नेतृत्व में इस्पात बिरादरी से लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारी की अनेक समस्याओं को हल करने में अहम भूमिका निभाई है।





सामाजिक रूप से सक्रिय बंछोर ने अपनी एक अलग छवि बनाने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा अनेक सामाजिक संस्थाओं तथा खेल संस्थाओं का नेतृत्व किया है। इस खबर के साथ ही भिलाई में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके जीत में भिलाई ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सेफी नॉमिनी अजय कुमार, उपाध्यक्ष तुषार सिंह तथा उपाध्यक्ष माइंस नीतीश छतरी ने अहम भूमिका निभाई है।


ओए के महासचिव परविंदर सिंह सेफी चुनाव की जानकारी देते हुए बताया कि सेफी चेयरमैन के रूप में नरेंद्र कुमार बंछोर, महासचिव के रूप में डीएसपी ओए के संजय आर्य तथा वाइस चेयरमैन के रूप में सीएमओ कॉस्मेक्स के नरेंद्र कुमार सिंह बीएसएल ओए के अजय कुमार पांडे, उप महासचिव के रूप में एसएसपी के आर सतीश और ट्रेजर के रूप में वी आई एस एल ओए के पार्थ सारथी मिश्रा चुने गए।
इसके अतिरिक्त आरआईएनएल और नगरनार स्टील प्लांट से दो संयुक्त सचिव भी नामित किए गए। आरआईएनएल से के वी डी प्रसाद और नगरनार स्टील प्लांट से प्रवीण कुमार आगरकर।

