भिलाई नगर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय मुक्केबाज, इस्पात कर्मचारी सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व बीएसपी कर्मी सुरेश चंद ने टिकट के लिए आवेदन पेश किया….

IMG-20230822-WA0839.jpg

भिलाई नगर 22 अगस्त 2023 /भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से सेक्टर 02 निवासी इस्पात कर्मचारी सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष बीएसपी से सेवानिवृत्त कर्मी राष्ट्रीय मुक्केबाज वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश चंद ने भी टिकट की दावेदारी के लिए ताल ठोक कर मैदान में कूद पड़े हैं उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभाकर जन बंधु को अपना आवेदन सोपा इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रमाकांत देश लहरे कोरमा राव भी विशेष रूप से उपस्थित थे

भिलाई नगर विधानसभा सीट से दावेदारी करने वाले सुरेश चंद लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय हैं कांग्रेस कमेटी में विभिन्न पदों पर रहे सुरेश चंद सहकारिता के क्षेत्र में भिलाई दुर्ग ही नहीं सब कुछ छत्तीसगढ़ में विशेष पहचान रखते हैं भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत कर्मी सेक्टर 2 निवासी सुरेश चंद की स्पोर्ट्स में भी एक अलग पहचान है लंबे समय तक उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर मुक्केबाजी खेल का प्रतिनिधित्व किया है

उनके द्वारा तैयार किए गए अनेक मुक्केबाज आज विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं लगभग 5 साल तक साक्षरता के क्षेत्र में कार्य करते हुए इस्पात कर्मचारी सोसाइटी को सर्वोच्च शिखर पर ले जाने का जो शानदार कार्य किया है उसकी बदौलत उनकी भिलाई दुर्ग भिलाई छत्तीसगढ़ का एक अलग पहचान है सदैव कांग्रेश के लिए कार्य करने वाले सुरेश चंद्र एक स्पष्ट वादी मित्र के रुप में पहचाने जाते हैं

साफ-सुथरी राजनीति करने वाले सुरेश चंद समय-समय पर गलत बातों का विरोध करने से भी कभी नहीं चूकते सामाजिक क्षेत्र में भी लंबे समय से सक्रिय सुरेश चंद क्षत्रिय समाज के वर्तमान में पदाधिकारी भी हैं

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से लेकर जिला कांग्रेस कमेटी में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले सुरेश चंद शहर के प्रमुख लोगों में उनकी पहचान है साफ-सुथरी राजनीति के परिचायक सुरेश चंद अनेक खेल संस्थाओं के भी पदाधिकारी हैं

सामाजिक क्षेत्र में भी उनका अच्छा खासा योगदान है लंबे समय तक वे क्षत्रिय समाज में बिना पद पर रहे भी समाज में भी सेवाएं दी हैं सुरेश चंद कांग्रेश की राजनीति में परनिंदा से अलग हटकर कार्य करने में विश्वास करते हैं सभी वर्गों को लेकर चलने वाले सुरेश चंद का सामाजिक दायरा भी बढा है।


scroll to top