अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश में संपन्न…. अधिकार पाने के लिए हमें पूरी निष्ठा संग अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए…… न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव… मानव अधिकार का उल्लंघन न हो यह सब की जिम्मेदारी बनती है… एम.डब्लू अंसारी

IMG-20240225-WA1591.jpg

गाजीपुर 25 फरवरी 2024 :- अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न 25 फरवरी को उत्तर प्रदेश गाजीपुर में महाराणा प्रताप सिंह हाल में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन का सम्मेलन संपन्न हुआ अतिथि लोगों को माला पहनकर स्वागत हुआ।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन रविवार को महाराणा प्रताप सभागार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय प्रयागराज के न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने कहा कि अधिकार पाने के लिए जरूरी है कि हम सबसे पहले पूरी निष्ठा संग अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।

वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व आईपीएस अधिकारी एम डब्लू अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि मानव अधिकार का उल्लंघन ना हो यह सब की जिम्मेदारी बनती है मानव की सेवा करना जरूरी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित है बहुत ही जिम्मेदारी से बातें सुन रहे थे

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश तोमर ने कहा कि संगठन को गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय दिलाना चाहिए। जिला न्यायालय के सीजेएम स्वप्न कुमार शुक्ला और विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रांत के पूर्व पुलिस महानिदेशक एम.डब्लू  अंसारी  ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। वहीं पर्वतारोहण में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली गुंजन, समाजसेवी कृष्णानंद उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, अम्बिका दूबे, राजकुमार पांडेय, चिकित्सा के क्षेत्र में डा. डीपी सिंह को मुख्य अतिथि की ओर से प्रशस्ति एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामाश्रय सिंह एडवोकेट, बृजेंद्र आदि मौजूद रहे।


scroll to top