श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया

IMG_20230124_160650.jpg

भिलाई नगर 24 जनवरी 2023 : महिला एवं बाल विकास विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार महिला सुरक्षा जागरूकता योजना को लागू करने के संबंध में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी, भिलाई के महिला प्रकोष्ठ “विविधा” द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। प्रति वर्ष 24 जनवरी को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन की शुरूआत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2008 से किया गया। 24 जनवरी 1966 को हमारे देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, इसलिए यह दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने का निश्चय किया गया । जिसका उद्देश्य समाज में लड़कियों के लिए शिक्षा, पोषण, चिकित्सा सुविधाएं, कानूनी अधिकार, सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

इस कार्यक्रम में आज के अखबार में महिलाओं की उपलब्धियों को दर्शाता हुआ लेख तथा भारतीय संविधान द्वारा महिलाओं को प्राप्त अधिकारों की जानकारी को बताते हुए एम. एस. सी. माइक्रोबायोलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा अनन्या मालेकर तथा एम. एस. सी. माइक्रोबायोलॉजी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा रश्मि थापा द्वारा समाचार पत्र में छपे लेख पर परिचर्चा की गई तथा छात्राओं से महिला सुरक्षा से संबंधित फीड बैक फार्म भराया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना झा ने कहा कि हमारे महाविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पढ़ने का अवसर मिलना चाहिए जिससे उन्हें अपने सम्मान एवं अधिकारों की जानकारी हो सके। एक शिक्षित व जागरूक महिला अपने प्रदेश एवं देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सरकार द्वारा महिलाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। जिसमें बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, सुकन्या योजना जैसे अभियान चलाए जाते हैं।

इस कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ “विविधा के सदस्य डॉ. अनिता पाण्डेय, डॉ. वी. के. सिंह, डॉ. रचना चौधरी, डॉ. सोनिया बजाज, डॉ. भुनेश्वरी नायक, कु. तान्या साहू तथा अन्य प्राध्यापकगणों के साथ बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहे।


scroll to top