रायगढ़ 3 जून 2023: तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के अंतिम दिवस मैथिली ठाकुर ने मिथिला के गीत सुना कर लोगों को भावविभोर कर दिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं दर्शक दीर्घा में बैठकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे इसी दौरान मिथिला के गीत में बघेल के मन में वह गहरे भाव है कि वह खड़े होकर तालियां बजाते हुए मैथिली और दल का हौसला अफजाई किया राष्ट्रीय रामायण महोत्सव मैथिली ठाकुर की अद्भुत प्रस्तुति ,मुख्यमंत्री ने मैथिली ठाकुर को रामचरित मानस की प्रति एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर किया सम्मानित
मैथिली ठाकुर ने मिथिला के गीत सुनाए कि कैसे श्रीराम का सत्कार होता है वहां
सुंदर मैथिली लोकगीतों से श्रीराम के मिथिला प्रवास का वर्णन कर रही हैं
खास मैथिली में श्री राम के दिव्य रूप को बता रहीं हैं मैथिली
लोक अपने राजाओं से कितना करीब होता था,
मुख्यमंत्री श्री बघेल के मन मे भी यह सुनकर गहरे भाव आये और वे भी खड़े हो गए और तालियों से मैथिली और दल का हौसला बढ़ाया
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव
गायिका मैथिली ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को दिया धन्यवाद कहा – मुझे बहुत खुशी है कि मैं राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का हिस्सा हूँ माता कौशल्या और माता शबरी का संदेश गीतों से सुना रहीं मैथिली
मुख्यमंत्री दर्शक दीर्घा में बैठकर ले रहे हैं प्रस्तुतियों का आनंद
प्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर आई मंच पर
भगवान राम को समर्पित भक्ति गीतों पर देंगी प्रस्तुतियां
मैथिली ठाकुर को सुनने दर्शकों एवं श्रोताओं में उत्साह
मैथिली ठाकुर ने जय जोहार के साथ किया दर्शकों का अभिवादन
कहा – भगवान राम के ससुराल से आई हूं राम के ननिहाल
मिथिला की रहने वाली है मैथिली