राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष  अंतर सिंह आर्या ने किया भिलाई इस्पात संयंत्र दौरा…..

IMG-20241121-WA1610.jpg

भिलाई नगर 21 नवंबर 2024:- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष  अंतर सिंह आर्या भिलाई प्रवास पर 20 नवम्बर 2024 को भिलाई निवास पहुंचे, जहां उनका स्वागत निदेशक प्रभारी (सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र)  अनिर्बान दासगुप्ता ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया।

21 नवम्बर 2024 को श्री अंतर सिंह आर्या ने भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य इकाईयों का दौरा किया और इस्पात निर्माण की प्रक्रिया में विशेष रूचि ली। सर्वप्रथम श्री अंतर सिंह आर्या ने मैत्री बाग का दौरा किया, जहां उन्होंने प्रकृति, संरक्षित जानवर और बागवानी के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने मैत्री बाग के प्राकृतिक वातावरण का आनंद उठाया, वहाँ वृक्षारोपण किया तथा भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा मैत्री बाग में किये जा रहे प्रयासों कि सराहना की। मैत्री बाग में उनके साथ कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन, बीएसपी) श्री पवन कुमार  अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे।

इसके पश्चात श्री अंतर सिंह आर्या  भिलाई निवास में एससी/एसटी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की बैठक ली। तत्पश्चात श्री आर्या ने भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भिलाई निवास के बोर्ड रूम में समीक्षा बैठक की। जिसमें श्री आर्या ने प्लांट की कार्यप्रणाली, उत्पादन, निष्पादन और कर्मचारी कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात, श्री आर्या एसटी छात्रों से मुलाकात की, जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र स्कूलों के विद्यार्थी, नर्सिंग प्रशिक्षु और इंटर्न शामिल थे।

कार्यक्रम के अगले चरण में, श्री आर्या ने सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न प्रमुख इकाइयों में लौह और इस्पात उत्पादन की प्रकिया का निरीक्षण किया और इसमें रूचि दिखाई। इस दौरान वे सर्वप्रथम मेन गेट स्थित सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र पहुंचे, जहां उन्हें संयंत्र भ्रमण के दौरान आवश्यक सुरक्षा निर्देशों से अवगत कराया गया। इसके बाद श्री आर्या ने कोक ओवन और कोल केमिकल विभाग (सीओ-सीसीडी), ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 और यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) का निरीक्षण किया तथा प्लांट की तकनीकी प्रक्रियाओं की जानकारी ली।

उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस-8 में हॉट मेटल उत्पादन, एसएमएस-3 में क्रूड स्टील उत्पादन, यूआरएम में विश्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल की रोलिंग प्रक्रिया को नजदीक से देखा। इस दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने  आर्या को स्टील निर्माण प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। संयंत्र भ्रमण के दौरान आर्या के साथ संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स, बीएसपी)  अंजनी कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


scroll to top