राष्ट्रीय सीनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन आज से, प्रदेश की टीम पहुंची लखनऊ

WhatsApp-Image-2022-08-16-at-5.22.33-PM.jpeg

भिलाई नगर। भारतीय जूडो महासंघ के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश जुड़े संघ द्वारा राष्ट्रीय सीनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन केडी जाधव इनडोर स्टेडियम लखनऊ में 16 अगस्त 2022 से 19 अगस्त 2022 तक किया जा रहा है। उपरोक्त राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता से ही आगामी राष्ट्रीय खेल गुजरात हेतु जूडो खिलाड़ियों का चयन होगा।

राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता लखनऊ छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के जूडो खिलाड़ी राष्ट्रीय जूडो प्रशिक्षक पी किशोर ब्लैक बेल्ट शान दान, विजय नाग साईं प्रशिक्षक एवं ब्लैक बेल्ट शान दान, परमजीत सिंह ब्लैक बेल्ट सौदान के नेतृत्व में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ टीम की प्रबंधक ज्योति हिरवानी है।

प्रदेश की बालक वर्ग की टीम में 60 केजी से कम में ओनेश बीजापुर, 66 केजी से कम में हर्ष दुबे दुर्ग, 73 केजी से कम में आदित्य सिंह दुर्ग, ८१ केजी से कम में योगेंद्र साहू दुर्ग, 90 केजी से कम में अनमोल सिंह दुर्ग, १०० केजी से कम में भूपेंद्र नेताम बीएसपी, 100 किलो से अधिक में लोकेश निर्मलकर छत्तीसगढ़ पुलिस तथा बालिका वर्ग की टीम में 48केजी से कम में श्रद्धा निषाद दुर्ग, 52 केजी से कम में मधु रानी साहू दुर्ग, 57 केजी से कम में तनु रानी साहू दुर्ग, 63 केजी से कम में शारदा गोस्वामी बिलासपुर, 70 केजी से कम में अनुष्ठा मित्तल दुर्ग, 78 केजी से कम में साक्षी चौहान बलोदा बाजार भाटापारा, एवं 78 केजी से ज्यादा में स्नेहा नियोगी दुर्ग चयनित है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी सचिव शंभू राम सोनी छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष बशीर अहमद खान ,गोपाल खंडेलवाल तथा कोषाध्यक्ष साईं राम जाखड़ ने प्रदेश की जूड़ो टीम का राष्ट्रीय स्तर में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रेषित की है।


scroll to top