भिलाई नगर 2 फरवरी 2024:- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय एवं आसपास के मतदाताओं सहित नव मतदाताओं को चुनाव प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

मतदाताओं को इस विषय पर भी जागरूक किया गया कि, यदि लगता है कि उम्मीदवार के व्यक्तित्व का आंकलन आपके अनुसार सही नहीं है तो भी आप मतदान केंद्र जाकर नोटा में बटन दबाकर अपने मताधिकार का उपयोग कीजिए।








मतदाताओं को बताया गया कि अपने मताधिकार का उपयोग करना राष्ट्र के प्रति आपका दायित्व बनता है। राष्ट्र के प्रति आपका यह भी दायित्व बनता है कि जो भी नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग करने में निरसता प्रकट करता है उन्हें इस अधिकार की ताकत के बारे में समझाया जाए, उन्हें जागरूक किया जाए और अपने साथ मतदान केंद्र लाकर वोट देने के लिए प्रेरित किया जाए। मतदाता जागरूकता के इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को शपथ दिलाया गया कि, वह अपने धर्म, जाति एवं लालच से ऊपर उठकर देशहित में एवं एक विकसित लोकतांत्रिक गणराज्य के निर्माण में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे और अन्य लोगों को भी जागरूक करायेगें।



स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु निबंध प्रतियोगिता, स्वीप स्लोगन अभियान, वाद – विवाद प्रतियोगिता, घर-घर हर घर, चलो मतदान कर अभियान स्वीप नोडल अधिकारी, महाविद्यालय कैम्पस एम्बेसडरों के सहयोग से संचालित किया गया। मतदाता जागरूकता के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अर्चना झा डीन (अकादमिक) डॉ.जे.दुर्गा प्रसाद राव, स्वीप कार्यक्रम के सभी सदस्य सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी विशेष सहभागिता प्रदान किया।





