‘‘ नवा बिहान’’ SP मोहित गर्ग द्वारा शासन के मंशानुसार नशा मुक्ति एवं नशीले पदार्थो की कार्यवाही के लिये अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक  के पहल से ‘‘नवा बिहान’’ मिशन की शुरूआत आज  21 जनवरी से की गई हैनवा बिहान लक्ष्य युवा उत्थान मिशन की शुरूवात की गई है

IMG-20240121-WA0529.jpg

राजनंदगांव 21 जनवरी 2024:- नवा बिहान’’एसपी मोहित गर्ग द्वारा शासन के मंशानुसार नशा मुक्ति एवं नशीले पदार्थो की कार्यवाही के लिये अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के पहल से ‘‘नवा बिहान’’ मिशन की शुरूआत आज 21 जनवरी से की गई हैनवा बिहान लक्ष्य युवा उत्थान मिशन की शुरूवात की गई है।

‘‘नवा बिहान’’ अभियान के अंतर्गत युवाओं को कैरियर गाइडेंस, जन जागरूकता, खेलकूद, मार्शल ऑर्ट महिलाओं के सुरक्षा के लिये, अग्निवीर, आरक्षक भर्ती के लिये एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन शासन एवं प्रशासन के साथ मिलकर किया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग द्वारा नशा मुक्ति हेतु पहल करते हुए ‘‘नवा बिहान’’ मिशन के अंर्तगत आज दिनांक 21.01.2024 को 3 किलो मीटर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसे एस.पी. मोहित गर्ग एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ. तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया गया।

जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, नागरिकों व युवाओं तथा पुलिस स्टाफ/ पुलिस परिवार द्वारा बढ़-चढ़कर लगभग 500 लोगों ने मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया तथा मैराथन के सफल आयोजन में अपना योगदान दिया। नशा मुक्ति हेतु पहल करते हुए एसपी ने कहा ‘‘नवा बिहान’’ अभियान के अंतर्गत युवाओं को कैरियर गाइडेंस, जन जागरूकता, खेलकूद, मार्शल ऑर्ट महिलाओं के सुरक्षा के लिये, अग्निवीर, आरक्षक भर्ती के लिये एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन प्रशासन के साथ मिलकर किया जायेगा।

जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अमित कुमार ने भी इस पहल की प्रशंसा करते हुये इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सहयोग का अश्वासन दिया गया। नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्री किशुन यदु ने भी इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं जिले में इस कार्यक्रम को चलायमान रखने एवं अधिक से अधिक लोंगो से जोड़ने हेतु अपना सुझाव दिया गया। मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित करते हुये सम्मानित किया गया।

इस आयोजन में जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त राजनांदगांव श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरुण वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल व अन्य पुलिस अधिकारीगण तथा

नेता प्रतिपक्ष नगर निगम किसुन यदु, देशबंधु संपादक श्री दीपांकर खोब्रागढ़े, दैनिक भास्कर से जितेन्द्र सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, रनर ग्रुप राजनांदगांव टीम से नवीन जैन एवं उनकी टीम, बाड़ी टेक जिम से अमित अजवानी और उनकी टीम उपस्थित रही।


scroll to top