राजनांदगांव में नक्सली मुठभेड़ मध्यप्रदेश हॉकफोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद … इलाके में तलाशी अभियान जारी

IMG-20251119-WA05461.jpg

राजनांदगांव में नक्सली मुठभेड़ मध्यप्रदेश हॉकफोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद … इलाके में तलाशी अभियान जारी

राजनांदगांव  19 नवंबर 2025:- जिले के डोंगरगढ़ पुलिस अनुभाग के बोरतलाव क्षेत्र के कनघुर्रा के घने जंगल में बुधवार सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के बालाघाट के एक इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हो गए नक्सल अभियान के लिए गठित बालाघाट के हॉकफोर्स का अधिकारी था। आशीष शर्मा को पैर और पेट में गोली लगी थी। घायल होने के बाद उसे बोरतलाव लाया गया, जहां एक मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार से बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई

मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के बालाघाट की हॉकफोर्स , महाराष्ट्र की C 16 , राजनांदगांव जिला बल खैरागढ़ पुलिस व ITBP कोबरा कमांडो की एक संयुक्त टीम कनघुर्रा के जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर से अभियान पर थे इस बीच आज सुबह नक्सलियों की ओर से हुई फायरिंग में इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को गोली लगी। घायल होने के बाद इंस्पेक्टर को बोरतलाव लाया गया। इधर डोंगरगढ़ से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने बचाने का भरसक प्रयास किया किंतु आशीष शर्मा को बचाया नहीं जा सका मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के रहने वाले आशीष शर्मा को दो बार राष्ट्रपति का वीरता पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में मध्यप्रदेश पुलिस के हॉक फोर्स के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गये। अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा से लगे बोरतालाव क्षेत्र के कनघुर्रा  के घने जंगलों में हुई, जहां तीन राज्यों के सुरक्षाबलों का संयुक्त अभियान जारी था।

सूत्रों के अनुसार, एमएमसी (महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़) जोन में माओवादियों की सक्रियता की सूचना मिलने के बाद तीनो राज्यों के पुलिस बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा क्षेत्र में एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। अभियान के दौरान सुरक्षा बल घने जंगलों में आगे बढ़ ही रहे थे कि अचानक घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी मोर्चा संभाला, लेकिन शुरुआती गोलाबारी में हॉक फोर्स के एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल अधिकारी को तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले और इलाके में उनकी तलाश के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया।

सुरक्षा बलों का कहना है कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है और संभावित नक्सली ठिकानों की घेराबंदी की जा रही है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर कुछ संदिग्ध सामग्रियां मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

घायल होने के बाद इंस्पेक्टर को बोरतलाव लाया गया। इधर डोंगरगढ़ से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने इंस्पेक्टर को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलने के बाद राजनंदगांव रेंज आईजी अभिषेक शांडिल्य और एसपी अंकिता शर्मा के अलावा अन्य अफसर घटनास्थल की ओर रवाना हुए। उधर बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा के अलावा बैहर एएसपी, लॉजी एसडीओपी समेत अन्य प्रमुख अफसर मौके पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि शहीद निरीक्षक आशीष शर्मा मूलतः मध्यप्रदेश के नरसिंगपुर जिले के रहने वाले हैं। नक्सल मोर्चे में बेहतर कार्य करने के चलते उन्हें 2 बार वीरता पदक से नवाजा गया था। शहादत की घटना के बाद कनघुरा के जंगल में अभी भी फोर्स तैनात है।


scroll to top