बस्तर 20 अप्रैल 2024 :- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरणों में वोटिंग होनी है. इसमें से छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में आज बस्तर में मतदान हुआ. वोटरों ने बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी महेश कश्यप और कवासी लखमा की किस्मत का फैसला कर दिया है और वो EVM में कैद हो गई है. इलाके में 65 प्रतिशत से ऊपर वोटिंग के बाद अब सभी को परिणाम वाले दिन यानी 4 जून का इंतजार है. इस दौरान बीजापुर में एक अप्रिय घटना भी हुई जिसमें एक जवान घायल हो गया जो बाद में शहीद हो गया.
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है. तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे. चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है.
पहले चरण में छत्तीसगढ़ की सिर्फ एक लोकसभा सीट बस्तर पर वोटिंग हो रही है. बस्तर लोकसभा में 8 विधानसभा आते हैं. इनमें से 6 विधानसभाओं में 7 बजे से 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे, जबकि दो में सुबह 7 से 5 बजे तक वोटिंग होगी. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गया।
कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जिला पंचायत सीईओ ने किया मतदान
कमिश्नर बस्तर संभाग श्याम धावड़े और आईजी बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 19 अप्रैल शुक्रवार को जगदलपुर शहर के शहीद भगतसिंह हाईस्कूल में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 75 में तथा कलेक्टर विजय दयाराम के. और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने भैरमगंज स्कूल स्थित मतदान केंद्र 104 में सपरिवार कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान उन्होंने आदर्श मतदान केंद्र परिसर में बनाये गए सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली। इस अवसर पर कमिश्नर, आईजी, बस्तर कलेक्टर ने बस्तर लोकसभा के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में व्यापक सहभागिता निभाने का आग्रह किया। जिला पंचायत के सीईओ प्रवीण ने भी मतदान में हिस्सा दिया
250 मतदान केंद्रों का आंकड़ा आना बाकीअअ
रायपुर। बस्तर लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के शाम पांच बजे तक आंकड़े सामने आए हैं। इस समय तक 63 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा है कि वोटों का आंकड़ा और बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि देर शाम तक करीब 250 बूथ के आंकड़े नहीं आए हैं। ये बस्तर के दूरदराज के इलाकों के मतदान केंद्र है। इस आधार पर माना जा रहा है कि बस्तर में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।
पिछले चुनाव से अधिक वोटिंग
2019 के लोकसभा चुनाव में बस्तर सीट पर कुल 66 प्रतिशत मतदान हुआ था। लेकिन 2024 के चुनाव में मतदान का आंकड़ा पिछले चुनाव से अधिक होना तय है। इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के कवासी लखमा और भाजपा के महेश कश्यप के बीच होना तय माना जा रहा है। 2019 में बस्तर से कांग्रेस के दीपक बैज जीते थे, लेकिन उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला। भाजपा ने भी नए प्रत्याशी के रूप में महेश कश्यप को उतारा है।
बस्तर लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के शाम पांच बजे तक आंकड़े सामने आए हैं। इस समय तक 63 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा है कि वोटों का आंकड़ा और बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि देर शाम तक करीब 250 बूथ के आंकड़े नहीं आए हैं। ये बस्तर के दूरदराज के इलाकों के मतदान केंद्र है। इस आधार पर माना जा रहा है कि बस्तर में मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।
2019 के लोकसभा चुनाव में बस्तर सीट पर कुल 66 प्रतिशत मतदान हुआ था। लेकिन 2024 के चुनाव में मतदान का आंकड़ा पिछले चुनाव से अधिक होना तय है। इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के कवासी लखमा और भाजपा के महेश कश्यप के बीच होना तय माना जा रहा है। 2019 में बस्तर से कांग्रेस के दीपक बैज जीते थे, लेकिन उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला। भाजपा ने भी नए प्रत्याशी के रूप में महेश कश्यप को उतारा है।