नक्सलियों ने सड़क ठेकेदार की गला रेत कर मार डाला… पहले मुंशी का किया अपहरण, छुड़ाने पहुंचा तो ठेकेदार का मारकर जंगल में फेंकी लाश…

IMG_20251207_225546.jpg

नक्सलियों ने सड़क ठेकेदार की गला रेत कर मार डाला… पहले मुंशी का किया अपहरण, छुड़ाने पहुंचा तो ठेकेदार का मारकर जंगल में फेंकी लाश…

बीजापुर 07 दिसंबर 2025:- जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क ठेकेदार का गला रेत कर मार डाला। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है फिलहाल ठेकेदार की लाश नहीं मिली है पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है मृत ठेकेदार उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जाता है जो लंबे अच्छे से इस क्षेत्र में सड़क निर्माण के कार्य में लगा हुआ था

बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सड़क ठेकेदार का गला काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पहले ठेकेदार के मुंशी को किडनैप किया था। जब ठेकेदार मुंशी को बचाने गया, तो उसे मार डाला। मामला पामेड थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, मारे गए ठेकेदार की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले इम्तियाज अली के रूप में हुई है। वह काफी समय से नारायणपुर जिले के धोड़ाई इलाके में रह रहा था। नक्सलियों ने मारकर जंगल में लाश फेंकी है। बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने वारदात की पुष्टि की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दरअसल, नक्सली पहले जेसीबी मशीन के मुंशी का अपहरण किया। अपहरण की खबर मिलने पर ठेकेदार इम्तियाज अली मौके पर पहुंचा। मुंशी को छुड़ाने की कोशिश में ठेकेदार नक्सलियों की पकड़ में आ गया। नक्सलियों ने रास्ते में ही गला रेतकर हत्या कर दी।

नक्सलियों ने वारदात के बाद जेसीबी मशीन के मुंशी की रिहाई की। मुंशी ने ठेकेदार के परिजनों को वारदात की जानकारी दी। परिजनों ने पामेड़ पुलिस को सूचना दी। वहीं जानकारी मिलते ही पामेड़ पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि नक्सलियों ने मुंशी को रिहा कर दिया है, जिसने पुलिस और परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया। मुंशी के बयान के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल की संभावित लोकेशन चिह्नित की है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बीजापुर एसपी ने बताया कि सुरक्षा बल की टीम मौके पर मौजूद है। अभी ठेकेदार का शव बरामद नहीं हुआ है। इसके पहले भी नक्सली कायराना करतूत को अंजाम दे चुके हैं। नक्सली सड़क निर्माण का विरोध कर रहे थे। कई बार धमकी भरे पोस्टर भी लगा चुके हैं।


scroll to top