पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में सोमनी नर्सरी के पास मोटरसाइकिल सवार 2 युवको द्वारा स्कूटी पर सवार महिला से दिनदहाड़े 4 लाख 64 हजार की सनसनीखेज लूट…..

IMG_20221015_205233.jpg

भिलाई नगर 15 अक्टूबर 2022:! पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोपहर 2:30 बजे के करीब सोमनी नर्सरी के पास महिला से ₹ 4 लाख 64 हजार नगद दिनदहाड़े लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है. मोटरसाइकिल पर सवार दो कथित युवकों ने वारदात को को अंजाम दिया है ऐसा महिला का बताना है 28 वर्षीय महिला पदमनाभपुर ऐरावत परिसर दुर्ग की रहने वाली है महिला के अनुसार कुम्हारी में बीसी का पैसा देने वह जा रही थी पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है महिला के बताए हुए अनुसार क्षेत्र के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है किसी भी सीसीटीवी में अब तक महिला के बताए हुए अनुसार का उल्लेख नहीं हो पा रहा है महिला लगातार घटनास्थल के संबंध में अपना बयान बदलते नजर आ रही है महिला VC खिलाने के साथ-साथ ब्याज पर लोगों को पैसा देने का भी कार्य करती हैं घटना के समय महिला स्कूटी पर सवार थी फिलहाल पुरानी भिलाई पुलिस महिला के बयान के आधार पर मामले की तफ्तीश कर रही है पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी महिला से जल्द ही पूछताछ करेंगें..

भिलाई-3 थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर के वक्त ऐरावत परिसर पदमनाभपुर दुर्ग निवासी महिला श्रीमती भावना राठौड़ पति उपेंद्र राठौर स्कूटी नंबर CG 07 BH 6612 से दुर्ग से कुम्हारी से जा रही थी। उतई से सोमनी रास्ते में सोमनी नर्सरी के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला का रास्ता रोक लिया। महिला कुछ समझ पाती उससे पहले बदमाशों ने उसके पास रखे स्कूटी के सामने टंगा पिंक कलर का बैंग को छिनकर फरार हो गए।बताया जा रहा हैं कि महिला बीसी के 4.64 लाख रूपए लेकर कुम्हारी जा रही थी। पुलिस ने फरार लुटेरों का सुराग जुटाने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही महिला के बताये बाइक की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि महिला ने दोपहर 3:00 बजे थाना पहुंचकर मानदेय की शिकायत की महिला के अनुसार अवैध रूप से निकलकर वे ग्रुप से निकल कर दुर्ग से निकलकर उतई के रास्ते सोमनी होते हुए कुम्हारी जा रही थी की सोमनी नर्सरी के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया महिला मोटरसाइकिल का नंबर नहीं देख पाई और ना ही यह बता पा रही है कि कौन सी मोटरसाइकिल है यूवको का हुलिया भी महिला द्वारा सही ढंग से नहीं बताया जा रहा है महिला जिस रास्ते से आना जाना बताया जा रहा है उस रास्ते में लगी सीसीटीवी में महिला की बात की तस्दीक भी नहीं हो पा रहा है फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी महिला से पूछताछ में लगे हैं


scroll to top