भिलाई नगर 23 मई 2023: . दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने भट्टी थाने के दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। दोनों सिपाही चोरों के साथ मिलकर थाने के पीछे से भिलाई स्टील प्लांट का पुराना लोहा चोरी करवाते थे और उसे कबाड़ी के यहां बेच देते थे। घटना में कांग्रेस नेता का नाम भी जुड़ रहा है। थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं की।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने डयूटी में लापरवाही और संदिग्ध आचरण की वजह से भिलाई भट्टी थाने में पदस्थ बहुचर्चित आरक्षक राजेंद्र बंसोड क्रमांक 526 व आरक्षक मुरली मनोहर सोनी क्रमांक 1170 को आज दोपहर के उपरांत निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में आरक्षक राजेंद्र बंसोड व मुरली मनोहर सोनी रक्षित केन्द्र दुर्ग में सेवाएं देंगे।
बता दें कि आरक्षक राजेंद्र बंसोड व मुरली मनोहर सोनी भिलाई भट्टी थाने में पदस्थ है उनके आचरण और डयूटी को लेकर शिकायतें थी। विभागीय जांच में शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक डॉ पल्लव ने निलंबन की कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि भट्टी थाने में पदस्थ सिपाही क्रमांक 526 राजेंद्र बंछोर और आरक्षक 1170 मुरली मनोहर सोनी को सस्पेंड कर दिया है। ये दोनों थाने की पेट्रोलिंग में चलते थे। राजेंद्र बंछोर भट्ठी थाने में काफी लंबे समय से पदस्थ है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक थाने के पीछे से बीएसपी का पुराना रेलवे ट्रैक गुजरा था। यह ट्रैक बंद हो जाने से इस पर लोहा चोरों की नजर पड़ी। उन लोगों ने भट्टी थाने में सेटिंग करके रेलवे ट्रैक को गैस कटर से काटकर चोरी करना शुरू कर दिया।
ट्रैक के नीचे लोहे के स्लीपर भी थे। इन लोगों ने यहां से कई लाख का लोहा चोरी कर कबाड़ी को बेच दिया। पूरे काम में सिपाही राजेंद्र बंसोड़ और मुरली मनोहर सोनी प्रत्यक्ष रूप से शामिल थे। ये लोग रात में पेट्रोलिंग में रहते हुए लोहा चोरी करवाते थे और उसे कबाड़ी के यहां बिकवाकर कमीशन लेते थे।