आफिसर्स एसोसिएशन एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति के संयुक्त तत्वावधान में भिलाई में प्रथम ’साइक्लोथान’ का सफल आयोजन…

IMG-20230716-WA0281.jpg

भिलाई नगर 16 जुलाई 2023 :- ऑफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति, भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में 16 जुऊ को ‘साइक्लोथान’ का आयोजन किया गया जिससे पर्यावरण एवं जल संरक्षण तथा भिलाई के जनमानस में “साइकिलिंग” का प्रचार किया जा सके। इस ‘साइक्लोथान’ में 230 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस ‘साइक्लोथान’ में 10 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की उम्र के प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

इसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिभागी भी शामिल हुए। जिसमें कुछ उदीयमान साइकलिस्ट के साथ ही स्थापित साइकिलिस्टों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस ‘साइक्लोथान’ में प्रथम स्थान पर बिलासपुर के दिव्यांशु सिंह, द्वितीय स्थान पर रायपुर के साजन कुर्रे एवं तृतीय स्थान पर अंबिकापुर के मंदीप सिंह ने अपनी जगह बनाई। इस साइक्लोथान में भिलाई इस्पात संयंत्र के युवा अधिकारियों, सीआईएसएफ एवं दुर्ग पुलिस के अनेक अधिकारियों एवं जवानों ने भाग लिया। साथ ही भिलाई में सक्रिय साईकिल पोलो के नवोदित खिलाड़ियों एवं शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

इस साइक्लोथान में रायपुर के कई प्रतिभागियों ने भी भाग लिया जो कि रायपुर से ही साईकिलिंग करते हुए प्रगति भवन, भिलाई तक आए थे एवं प्रतियोगिता संपन्न होने के पश्चात पुनः साईकिलिंग करते हुए वापस रायपुर गये। जिनमें प्रमुख तौर से अनिल कुमार सोनी एवं संतोष गुप्ता शामिल थे। यह आयोजन प्रातः 6ः00 बजे से प्रातः 8.30 बजे तक प्रगति भवन (ओए बिल्डिंग), सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया।

यह ‘साइक्लोथान’ ओए बिल्डिंग से प्रारंभ होकर जवाहर उद्यान चौक से होते हुए इस्पात भवन चौक, इक्यूपमेंट चौक, सेक्टर-9 हास्पिटल चौक, तालपुरी चौक, पंथी चौक, डीपीएस चौक, सीए चौक होते हुए वापस ओए बिल्डिंग तक आयोजित किया गया। सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बताया कि ’साइकिल मैराथन’ का आयोजन पर्यावरण एवं जल संरक्षण तथा भिलाईवासियों में साइकिलिंग के प्रचार हेतु किया जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि इस ‘साइक्लोथान’ का आयोजन सामान्य जीवन में सायकल के प्रयोग को पुनः बढ़ाने हेतु किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्वस्थ जीवन शैली का लाभ समाज को मिल सके।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रतिभागियों की सराहना करते हुए भिलाई में हुए इस पहल को अत्यंत ही महत्वपूर्ण बताया एवं सभी को पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन शैली हेतु प्रतिबद्ध होने की अपील की। ओए महासचिव परविंदर सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क रखा गया है तथा इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को 11000 रूपये, द्वितीय को 7000 रूपये एवं तृतीय विजेता को 5000 रूपये नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही 10 प्रतिभागियों को 500 रूपये सांत्वना पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।

अंत में इस कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह में दिव्य ज्योति विद्यालय, भिलाई के दिव्यांग छात्र-छात्राओं द्वारा संगीतमय सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम का संचालन सुश्री सोनाली सेन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष निखिल पेठे, सचिव द्वय रेमी थॉमस, अखिलेश मिश्रा तथा ओए के जोनल प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण सम्मिलित हुए


scroll to top