नई दिल्ली 14 मार्च 2024:_ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले उच्च स्तरीय समिति ने गुरुवार(14 मार्च, को दो चुनाव आयुक्तों के लिए रिटायर्ड अफसर ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के नाम तय किए हैं. यह बड़ा दावा गुरुवार को इस समिति के सदस्य और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव आयोग (ईसी) के ऐलान से पहले किया.
उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि दो चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए छह नामों की सूची आई थी, जिनमें ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के अलावा उत्पल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, इंदिवर पांडे और सुधीर कुमार गंगाधर के नाम भी थे.
कांग्रेस नेता ने पत्रकारों को बताया, “मीटिंग में और अर्जुन राम मेघवाल की अगुवाई वाली सर्च कमेटी के लोग थे. बैठक में शामिल होने से पहले ही मैंने एक छोटी लिस्ट मांगी थी. कहा था कि छोटी सूची सौंपी जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि चयन के पहले छोटी सूचियां बनती हैं. मैंने इसलिए वह लिस्ट मांगी थी. दिल्ली पहुंचते ही वह सूची मिल जाती तो उम्मीदवारों के बारे में मुझे जानकारी होती लेकिन वह मौका मुझे नहीं मिल सका.”
ज्ञानेश कुमार केरल के हैं जबकि सुखविंदर सिंह संधू पंजाब मूल के हैं। सुखविंदर संधू उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी और NHAI के चेयरमैन रह चुके हैं। वहीं ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अफसर हैं और गृह मंत्रालय में तैनात रह चुके हैं। धारा 370 पर फैसले के वक्त गृह मंत्रालय में तैनात थे।
कांग्रेस नेता ने पत्रकारों को बताया, “मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मैं और अर्जुन राम मेघवाल की अगुवाई वाली सर्च कमेटी के लोग थे. बैठक में शामिल होने से पहले ही मैंने एक छोटी लिस्ट मांगी थी. कहा था कि छोटी सूची सौंपी जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि चयन के पहले छोटी सूचियां बनती हैं. मैंने इसलिए वह लिस्ट मांगी थी. दिल्ली पहुंचते ही वह सूची मिल जाती तो उम्मीदवारों के बारे में मुझे जानकारी होती लेकिन वह मौका मुझे नहीं मिल सका.”
चुनाव आयुक्त के 212 नामों की मुझे दी गई थी लिस्ट- अधीर चौधरी
कांग्रेस के सीनियर नेता ने आगे दावा किया- मुझे जो सूची दी गई थी, उसमें 212 नाम थे. कल रात को ही मैं दिल्ली आया हूं और सुबह 12 बजे तक चयन वाली मीटिंग में जाने से पहले सारे नामों के बारे में जानना मुश्किल था. ऐसे में मैंने सोचा कि इन 212 नामों को देखने का क्या ही फायदा है. हमारी जो कमेटी है, उसमें पीएम और गृह मंत्री हैं और विपक्ष से अकेला मैं हूं.
कौन हैं ज्ञानेश कुमार और सुखविंदर सिंह संधू
हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर चुनाव आयुक्त की नियुक्तियों का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद इनकी नियुक्ति की जाएगी।
अरुण गोयल के चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा देने और अनूप चंद्र पांडे की सेवानिवृत्ति के बाद चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों के पद खाली थे। इनकी नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में बैठक हुई।
अरुण गोयल लाइटनिंग स्पीड से आए, डिजिटल स्पीड से गए”
अधीर रंजन चौधरी आगे बोले- अरुण गोयल की नियुक्ति के समय सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उनका अपॉइंटमेंट लाइनिंग स्पीड (रोशनी की रफ्तार जैसी तेजी के संदर्भ में) में हुआ था. वह लाइटनिंग स्पीड में आए और डिजिटल स्पीड में चले गए और दिक्कत बढ़ा दी. दिक्कत से निपटने के लिए जरूरी है कि दो इलेक्शन कमिश्नर का चयन हो. दो लोगों का चयन हुआ है, जो कि
ये पांच नाम भी थे रेस में
इस बीच, चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति की चयन समिति में प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) को शामिल नहीं किए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने यह याचिका दायर की है।
प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व प्रमुख संजय कुमार मिश्रा (सेवानिवृत्त आईआरएस) पूर्व सीबीडीटी प्रमुख पीसी मोदी (सेवानिवृत्त आईआरएस) जेबी महापात्र (सेवानिवृत्त आईआरएस) एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता (आईपीएस) राधा एस चौहान (आईएएस)
चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को अहम सुनवाई
16 या 17 मार्च को हो सकती है लोकसभा चुनाव की घोषणा
संकेतों के अनुसार, 16 या 17 मार्च को लोकसभा चुनावों की घोषणा की जा सकती है। 2019 में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान 10 मार्च को ही कर दिया गया था। चुनाव आयोग ने मुख्य चुनाव आयुक्त के जम्मू-कश्मीर दौरे से लौटने के बाद इन तारीखों के ऐलान का संकेत दिया था। उनका 12 और 13 मार्च का दौरा खत्म हो गया है। चुनाव आयोग ने 2019 में भी लोकसभा चुनाव का एलान रविवार को किया था।