भिलाई इस्पात संयंत्र के एसपी-3 द्वारा डीकार्बराइजेशन और उत्पादकता में सुधार की दिशा में नई पहल…..

IMG_20230920_191202.jpg

भिलाई नगर 20 सितंबर 2023 :- भिलाई इस्पात संयंत्र के एसपी-3 टीम ने सिंटर प्लांट-3, मशीन-2 के नोड्यूलाइज़र में नया स्टीम इंजेक्शन सिस्टम स्थापित करके डीकार्बराइजेशन और उत्पादकता में सुधार की दिशा में नई पहल की है। सिंटर मशीन-2 के नोड्यूलाइज़र में स्टीम इंजेक्शन सिस्टम का उद्घाटन कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री तापस दास गुप्ता द्वारा किया गया है।

नोड्यूलाइज़र में भाप डालने से रॉ मिक्स (सिंटर चार्ज) तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 43-45 डिग्री सेल्सियस हो जाता है और बॉलिंग इंडेक्स 1.25-1.3 से बढ़कर 1.5-1.55 हो जाता है। इससे सिंटर बेड पारगम्यता बढ़ाने और बेहतर सिंटरिंग स्थिति प्राप्त करने में मदद मिलती है। परिणामस्वरूप इस संशोधन से प्रति टन सिंटर में कोक दर में 2-3 किलोग्राम की बचत करने में मदद मिली है और आंतरिक सिंटर उत्पादन में 5-6 प्रतिशत की कमी के साथ, सिंटर उत्पादन में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह संशोधन आतंरिक घरेलू संसाधन और बिना किसी बड़े व्यय के किया गया है।

इस उद्घाटन समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (एसपी) श्री अनुप कुमार दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (बीएफ) श्री सौम्या टोकदार, मुख्य महाप्रबंधक (ओएचपी) श्री एच के पाठक, महाप्रबंधक (एसपी-3) श्री एमआरके शरीफ, महाप्रबंधक (एसपी-2) श्री जगेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (बीएफ) श्री गायकवाड़, महाप्रबंधक (बीएफ) श्री आर आनंद शामिल हुए। साथ ही महाप्रबंधक (एम) श्री सजीव वर्गीस, महाप्रबंधक (ओ) श्री ए के बेडेकर, महाप्रबंधक (ई) श्री सौरभ वार्ष्णेय, महाप्रबंधक (ओ) श्री आर डी शर्मा एवं एमजीआर (एम) श्री ओ एन शर्मा सहित पूरी एसपी-3 टीम इस समारोह में उपस्थित रहे।

——————


scroll to top