हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक को धमकी भरे पत्र मामले में नया मोड़
00 सायबर एंड क्राइम यूनिट की टीम ने दो और युवा ट्रांसपोर्टर की हिरासत में लिया
00 मामले के पूर्व में गिरफ्तार आरोपी से दोनों की मोबाइल पर बातचीत का मिला सबूत

IMG_20230123_192235.jpg

भिलाई नगर 23 जनवरी 2023/ हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इन्द्रजीत सिंह छोटू को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है। मामले में पुलिस की सायबर एंड क्राइम यूनिट की टीम ने शहर के दो युवा ट्रांसपोर्टर को हिरासत में लिया है। प्रार्थी ट्रांसपोर्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू के इर्द गिर्द नजर आने वाले दोनों युवा ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की मामले के पूर्व में गिरफ्तार आरोपी सोनू से लगातार मोबाइल फोन पर बातचीत का सबूत पुलिस को मिला है। साइबर क्राइम की टीम ने आज संध्या 4:00 बजे करीब हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस से दोनों युवा ट्रांसपोर्टरों को हिरासत में ले लिया पुलिस जिस समय ट्रांसपोर्ट के ऑफिस में पहुंची दोनों युवा ट्रांसपोर्ट इंद्रजीत सिंह छोटू के साथ उन्हीं के कार्यालय में बैठे हुए थे साइबर क्राइम की टीम अपने कार्यालय में उनसे लगातार पूछताछ कर रही है पुलिस ने इस मामले में युवा ट्रांसपोर्ट गुरूमुख सिंग उर्फ गावू पिता स्व. अजीत सिंग 36 साल निवासी गुरूनानक नगर भिलाई गुरुवीर सिंग उर्फ रूबी पिता स्व. विक्रम सिंग  38 साल निवासी सुंदर नगर सुपेला भिलाई को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने दोनों युवा ट्रांसपोर्टरों को भारतीय दंड विधान की धारा 507 व प्रतिबंधित धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है आज एसडीएम भिलाई 3 के न्यायालय में गिरफ्तार दोनो युवा ट्रांसपोर्टर को पेश किया जाएगा पुलिस के अनुसार इस मामले में संलग्न एक अन्य युवा ट्रांसपोर्टर की भी किसी भी समय गिरफ्तारी हो सकती है यह भी युवा ट्रांसपोर्ट हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दरबार का मंत्री था इंद्रजीत सिंह छोटू का खासम खास युवा ट्रांसपोर्ट की गिरफ्तारी का भय उसे सता रहा है बताया जाता है कि पुलिस आज किसी भी समय उसे भी गिरफ्तार कर सकती है


गौरतलब रहे कि हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इन्द्रजीत सिंह छोटू को कुछ दिन पहले एक धमकी भरा पत्र मिला था। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने प्रियदर्शिनी परिसर निवासी ट्रांसपोर्टर सतबीर सिंह उर्फ सोनू और उसके सुपरवाइजर खुर्सीपार निवासी राजेश गुप्ता को गिरफ्तार किया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही मान लिया गया था कि मामले का पटाक्षेप हो गया है। लेकिन आज चौंकाने वाली खबर मिलते ही मामले में नया मोड़ आ गया है।


दरअसल आज शाम को पुलिस ने दो युवा ट्रांसपोर्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। इन दोनों संदेही ट्रांसपोर्टर का हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इन्द्रजीत सिंह छोटू से काफी नजदीकी संबंध है। इनके द्वारा मामले के आरोपी सतबीर सिंह उर्फ सोनू से मोबाइल फोन पर काफी बातें हुई है। जिसका पता कॉल रिकॉर्ड में चलने के बाद पुलिस इन दोनों ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों पर नजर रखे हुए थी।

व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा ही निकली धमकी की वजह

घटना में संलिप्त 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में बयान जारी कर बताया कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 05.01.2023 को प्रार्थी इंद्रजीत सिंग उर्फ छोटू निवासी हैवी ट्रांसपार्ट कंपनी हथखोज भिलाई ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 03.01.2023 को पोस्ट के माध्यम से उसे एक डॉक लिफाफा प्राप्त हुआ, लिफाफा फाड़ कर देखा तो अंदर पत्र था जिसमें भेजने वाले का ना नही था लिफाफे के अंदर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्र में जान से मारने की धमकी देते हुये कुछ चेतावनी लिखी हुई थी जिससे प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 11/2023 धारा 507 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के द्वारा अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे इसके परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रभात कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध के. के. वाजपेयी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा एवं प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठीत कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा पोस्ट ऑफिस के आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त किये गये, फुटेज के अवलोकन उपरांत आरोपी की पहचान सुनिश्चित की जाकर पूर्व में आरोपी राजेश गुप्ता एवं सहयोगी सोनू उर्फ सतवीर सिंग को गिरफ्तार किया जा चुका है, प्रकरण में तकनिकी आधार पर प्रकरण से संबंधित अन्य लोगों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किये जा रहे थे जिसके परिणाम स्वरूप गुरूमुख सिंग उर्फ गावू एवं गुरुवीर सिंग उर्फ रूबी की संलिप्तता भी परिलक्षित हुई जिससे उक्त दोनो व्यक्तियों से तकनिकी आधार पर पूछताछ करने पर व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिससे आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। नाम अरोपीगण –

गुरूमुख सिंग उर्फ गावू पिता स्व. अजीत सिंग 36 साल निवासी गुरूनानक नगर भिलाई

गुरुवीर सिंग उर्फ रूबी पिता स्व. विक्रम सिंग 38 साल निवासी सुंदर नगर सुपेला भिलाई


scroll to top