भिलाई नगर 27 अगस्त 2022 :! आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्टील सिटी प्रेस क्लब भिलाई के अध्यक्ष आनंद ओझा, निलेश त्रिपाठी, संदीप उपाध्याय, यशवंत साहू समेत तमाम प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।उन्होंने मुलाकात में पत्रकारों के आवास के लिए जमीन की मांग की। इसके लिए पत्रकारों की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन को सीएम भूपेश ने गंभीरता से लिया और उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही जमीन अपार्टमेंट की जाएगी।
इसके लिए प्रशासन और पत्रकारों के बीच में समन्वय बनाकर बैठक होगी। जमीन चयन कर आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सीएम भूपेश के फैसले से पत्रकारों में हर्ष का माहौल है। स्टील सिटी प्रेस क्लब पत्रकारों के आवास और जमीन को लेकर लड़ाई लड़ती रही है। जो मांग आज पूरी हो गई। बहुत जल्द जमीन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सीएम भूपेश से मुलाकात करने वालों में आनंद ओझा, निलेश त्रिपाठी, डॉ संदीप उपाध्याय, यशवंत साहू, अतुल शर्मा, मनीश चौबे, संजय सिंह, अनिल सांखरे, के. प्रदीप राव समेत अन्य मौजूद रहे।
सीएम भूपेश के फैसले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग ने पत्रकारों को बधाई दी है। चुकि मीडिया सलाहकार व वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग, विधायक देवेंद्र यादव और ओएसडी मनीष बंछोर, मेयर नीरज पाल इस मांग को लेकर समन्वय की भूमिका में थे।