डिंडौरी मध्य प्रदेश 8 मार्च 2023: मिशनरी स्कूल जुनवानी में नाबालिग आदिवासी छात्राओं के साथ यौन शोषण के मामले में लापरवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह को मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पूरे गंभीर मामले में बरती गई मनमानी का मामला सोशल मीडिया वायरल होते ही मुख्यमंत्री के संज्ञान मामला आते ही उन्होंने तत्काल होली के दिन ही पुलिस अधीक्षक को हटाए जाने का आदेश जारी कर दिया अब डिंडोरी के पुलिस अधीक्षक को पुलिस मुख्यालय में AIG के रूप में पदस्थ किया गया है

बुधवार को भी पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा यूटर्न लेने और यौन शोषण के आरोपित प्राचार्य को रिहा कराने के निर्णय को सही बताने सहित उनके द्वारा इस पूरे प्रकरण में बरती गई मनमानी सोशल मीडिया में उजागर की थी।




गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मामला सामने आने के बाद से ही लगातार पादरी और प्राचार्य सहित अन्य आरोपितों को बचाने की जुगत में लगे थे।
इस मामले में दबाव बढ़ने के बाद दूसरी बार प्राचार्य नान सिंह यादव को गिरफ्तार किया गया था। अभी भी तीन आरोपित फरार हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा भोपाल स्तर से दबाव बढ़ने के बाद अपना पल्ला झाड़ते हुए समनापुर थाना प्रभारी विजय पाटले को मंगलवार को ही निलंबित कर दिया गया था, जबकि इस संवेदनशील मामले में यह संभव ही नहीं था कि कोई थाना प्रभारी अपने स्तर से निर्णय लेकर बिना पुलिस अधीक्षक की सहमति के मुख्य आरोपी को थाने से ही छोड़ देता।


इसी तरह वन स्टॉप सेंटर में जहां पीड़ित छात्राओं को रोका गया था, वहां गोंडवाना के नेताओं द्वारा उपद्रव मचाने, जुनवानी स्कूल में अधिकारियों को घेरकर बंधक बनाने, बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष को धमकाने सहित अन्य मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करना भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा था।



आदिवासी छात्राओं के साथ यौन शोषण को लेकर जिले के आदिवासी समाज भी विरोध में लामबंद हो गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने सख्ती दिखाते हुए होली के दिन ही पुलिस अधीक्षक को हटाकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच कर दिया है।





