मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भिलाई स्टील प्लांट के नवनियुक्त निदेशक चित्त रंजन महापात्र ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर 6 अगस्त 2025 :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में भिलाई स्टील प्लांट के नवनियुक्त निदेशक चित्त रंजन महापात्र ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर महापात्र ने मुख्यमंत्री साय को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने महापात्र को उनकी नवीन पदस्थापना पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।


मुख्यमंत्री साय ने आशा व्यक्त की कि भिलाई स्टील प्लांट प्रदेश के विकास में प्रभावी योगदान देता रहेगा। निदेशक प्रभारी ने मुख्यमंत्री से भिलाई इस्पात संयंत्र के विस्तारिकरण में सहयोग देने का अनुरोध किया. साथ में पवन कुमार कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.



