ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से से तंग आकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या……
नव विवाहिता को प्रताड़ित करने वाले 05 आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
⏺️ आरोपी शिवनन्दन साहू , रामेश्वरी साहू , कमलेश साहू उमाशंकर साहू एवं अनुसुईया साहू को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में…..
⏺️प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की पता तलाश जारी…..
⏺️आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 888/22 धारा 304बी, 34 भादवि पंजीबद्ध…..

IMG-20221206-WA0194.jpg

जांजगीर चांपा 6 दिसंबर 2022:! मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मर्ग क्रमांक 158/2022 धारा 174 जा0फौ0 की जांच में पाया गया कि मृतिका सुषमा साहू उम्र 28 वर्ष निवासी गौद को उसके ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही दहेज एवं घरेलू बातों को लेकर प्रताड़ित करते थे जिससे तंग 28.11.22 को मृतिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 888/22 धारा 304बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी 01. शिवनन्दन साहू 62 वर्ष 02. रामेश्वरी साहू 52 वर्ष 03. कमलेश साहू 32 वर्ष 04. उमाशंकर साहू 38 वर्ष सभी निवासी गौद एवं 05 अनुसुईया साहू 24 वर्ष निवासी बुंदेला थाना शिवरीनारायण को 05.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहॉ से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।


उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मनीष रात्रे निरीक्षक उमेश साहू प्र0आर0 मुकेश यादव, म0प्र0आर0 मंजू सिंह, आर0 सितेश यादव, दिलीप सिंह का विशेष योगदान रहा है।


scroll to top