बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में आईटी की रेड बिल्डर, शराब , स्टील कारोबारी, सीए के ठिकानों पर दबिश….

IMG_20220907_121340.jpg


रायपुर 7 सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश जोन का आईटी दस्ता आज तड़के रायपुर, रायगढ़ और खरसिया में कई व्यापारियों के यहां दबिश दी। इस मामले में विस्तृत खबर की प्रतीक्षा की जा रही है। अभी तक की जानकारी के अनुसार सुनील रामदास परिवार निवास, आफिस और फ़ैक्टरी छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। ….

जानकारी के अनुसार आईटी दस्ता आज तड़के रायपुर, रायगढ़ और खरसिया में कई व्यापारियों के यहां दबिश दी जानकारी के अनुसार सुनील रामदास परिवार निवास, आफिस और फ़ैक्टरी SkA स्टील बीरगाव, लभांडी आफिस – सुनील अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल के निवास – लाविस्टा, एश्वर्या किंगडम व रायगढ़ के फ्रेंड्स कालोनी स्थित, मुकेश अग्रवाल ठेकेदार खरसियाँ, नटवर रतेरिया रायगढ़ निवास ( जूदेव के करीबी) के श्री परियोजना निर्माण कम्पनी उर्दना- कोल ट्रान्स्पॉर्टिंग का काम, आकाश जिंदल रायगढ़, अमोलक भाटिया के निवास-बिलासा कटोरा तालाब रायपुर, आर के गुप्ता-ऐश्वर्या किंगडम रायपुर, CA अनिल अग्रवाल . …

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा….
राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में आज आयकर विभाग ने दबिश दी है. रायपुर, बीरगांव, रायगढ़ और खरसिया में IT की रेड चल रही है. कई कारोबारियों के ठिकानों पर टीम जांच कर रही है. इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ये शुरुआत हैं. मैंने पहले ही कहा था छापा पड़ेगा. अभी IT आया है, अब पीछे-पीछे ED भी आयेगी..


रायपुर के अलावा रायगढ़, दुर्ग, बिलासपुर में भी कई जगहों पर इनकम टैक्स के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। रायगढ़ के चांदनी चौक स्थित एक कारोबारी के ठिकाने में सुबह से ही इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी पहुंचे हुए हैं, वहीं चैतन्य नगर और कृष्णा विहार इलाके में भी इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों की कार्रवाई चल रही है। जानकारी के मुताबिक रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई से आईटी टीम ने कार्रवाई की है।आज शराब और स्टील कारोबारी के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग के अफसर पहुंचकर जांच करते हैं। 50 से अधिक आयकर अधिकारी जांच में शामिल है। फिलहाल यह शुरुआती जानकारी सामने आ रही है पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को ठिकानों से क्या मिला है…!


इनकम टैक्स की एक टीम ने बुधवार सुबह रायपुर और रायगढ़ में अलग-अलग जगहों पर छापे मारे हैं। इनमें एक स्टील और शराब कारोबारी शामिल हैं। इनके ऐश्वर्या किंगडम स्थित घर और अन्य ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं। इसमें रायपुर के 50 से अधिक अफसरों की टीम शामिल है।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। शराब कारोबारी भाटिया के यहां दो साल पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई है।


scroll to top