साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई में सावन महोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

IMG-20220820-WA0249.jpg

भिलाई नगर 21 अगस्त 2022:! साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 भिलाई के वाणिज्य विभाग एवं प्रबंध विभाग के द्वारा सावन महोत्सव पर तीन दिवसीय सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीनों दिवस सावन के अवसर पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई

प्रथम दिवस मेहंदी एवं राखी प्रतियोगिता द्वितीय दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता एवं तृतीय दिवस सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सावन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी बी तिवारी एवं कंप्यूटर साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष, डिप्टी डायरेक्टर डॉ ममता सिंह के द्वारा किया गया।


संपूर्ण कार्यक्रमों में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रथम दिवस आयोजित राखी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु. प्रांजली अग्रवाल,बीसीए अंतिम वर्ष, द्वितीय स्थान पर कु. रूपमाला,एमएससी तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान पर कु. जया साहू, बीसीए अंतिम ने प्राप्त किया।
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. मुस्कान वर्मा, एमएससी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर कु. वैष्णवी वर्मा, एमएससी तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान पर कु. जया साहू, बीसीए अंतिम वर्ष ने प्राप्त किया।


द्वितीय दिवस पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु. दिशा,बीएससी अंतिम वर्ष, द्वितीय स्थान पर कु. वी. नीलिमा, एमएससी तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान पर कु. सोनल मांझी, बीसीए अंतिम वर्ष ने प्राप्त किया।
तृतीय दिवस सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजित किया गया। जिसमें सावन क्वीन 2022 का ताज कु. प्रांजल अग्रवाल बीसीए अंतिम वर्ष को प्राप्त हुआ।


मिस परफेक्ट का ताज कुमारी मुस्कान वर्मा एमएससी तृतीय सेमेस्टर, बेस्ट कॉस्टयूम का ताज कु. सुचित्रा बाग, बीबीए तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में समस्त छात्र छात्राओं, प्राध्यापकों एवं प्रबंधन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।


scroll to top