संजीवनी सेवा सदन परसा रोड एकमा छपरा में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न…150 मरीजों का जांच उपरांत उपलब्ध कराई गई नि:शुल्क दवाइयां…..

IMG-20220904-WA0141.jpg

छपरा 05 सितंबर 2022:! संजीवनी सेवा सदन परसा रोड एकमा मे अयाची IMS हॉस्पिटल पटना के सहयोग से एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 150 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया इस जांच शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ ईसीजी, ब्लड परीक्षण, यूरिन टेस्ट, भी निशुल्क किया गया सभी परीक्षण कराया गये व्यक्तियों को 15 दिन का मेडिसिन भी नि:शुल्क उपलब्ध कराए गया . ….

संजीवनी सेवा सदन मैं आयोजित एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला संजीवनी सेवा सदन के संचालक डॉ आर.एन.सिंह ने बताया कि एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आसपास के 10 गांव के मरीजों ने आकर इसका लाभ उठाया है इस दफा पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक थी शिविर में अधिकांशत: शुगर के मरीज का ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, ईसीजी, बीपी का परीक्षण कर उन्हें मेडिसिन उपलब्ध कराया गया . …

संजीवनी सेवा सदन द्वारा समय-समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में ली जाती है इस बार अयाची IMS हॉस्पिटल पटना के विशेषज्ञ डॉ. दिनकर मिश्रा नस रोग विशेषज्ञ IGIMS पटना, डॉ. शीतल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. रौशन कुमार इंटरनल मेडिसिन AIMS पटना, ने अपनी सेवायें दी है. नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को दवाई वितरण का दायित्व मनसुब आलम ( सोनू सिद्दीकी) ने संभाल रखा था..


scroll to top