खेलो इंडिया राष्ट्रीय जूडो ली एवं रैंकिंग जूडो प्रतियोगिता वेस्ट जोन का आयोजन गुजरात के मेहसाणा में 11 से 15 सितंबर तक……भारतीय जूडो महासंघ एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में गुजरात जूडो संघ द्वारा आयोजित….छत्तीसगढ़ की 40 सदस्यी टीम भी हुई है शामिल……

IMG-20220913-WA0070.jpg

भिलाई नगर 13 सितंबर 2022:! भारतीय जूडो महासंघ एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में गुजरात जूडो संघ द्वारा प्रथम खेलो इंडिया राष्ट्रीय जूडो ली एवं रैंकिंग जूडो प्रतियोगिता वेस्ट जोन का आयोजन मेहसाणा में 11 सितंबर से 15 सितंबर 2022 तक सरदार पटेल स्पोर्ट्स कंपलेक्स मेहसाना गुजरात में किया जा रहा है।


उपरोक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ की 40 सदस्यी टीम सब जूनियर ,कैडेट ,जूनियर एवं सीनियर वर्ग में भाग ले रही है।
आज आयोजित सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोंडागांव जिले की रंजीता ने सिल्वर मेडल तथा हेमवती नाग ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। रंजीता सब जूनियर वर्ग में 48 किलो के वजन समूह में 32 प्रतियोभागियो के बीच रजत पदक पर कब्जा किया तथा हेमवती 32 किलो वजन वर्ग में 25 प्रतिभागियों के बीच में कांस्य पदक प्राप्त किया है।


उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी तथा किरण शर्मा अंतर्राष्ट्रीय रेवरी भी भाग ले रहे हैं।अभी इस प्रतियोगिता में अन्य समूहों की प्रतियोगिताएं होनी बाकी है प्रदेश संघ के पदाधिकारियों का मानना है कि छत्तीसगढ़ को अभी और पदक मिलेंगे। इस वेस्ट जोन प्रतियोगिता में विजई प्रतियोगियों को राष्ट्रीय वूमेन रैंकिंग एवं लीग टूर्नामेंट प्रतियोगिता जो कि दिल्ली में आयोजित होगी में भाग लेने का मौका मिलेगा और उस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।


scroll to top