भिलाई नगर 7 सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, भिलाई इकाई की टीम ने आज प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवं भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र के नेतृत्व में ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह एवं यातायात पुलिस की टीम एवं निगम की जोन टीम को पावर हाउस में बढ़ते ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान सभी ने समस्या से निराकरण के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की।
चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि भिलाई पावर हाउस जवाहर मार्केट, सरकुलर मार्कट, लिंक रोड, सब्जी मार्केट में त्योहारी सीजन में हजारों की संख्या में लोगों का आवमगन होता है, जिसकी वजह से यहां वाहनों की पार्किंग की एक बड़ी समस्या हमेशा ही रहती है। पार्किंग के लिए अस्थायी रूप से कुछ स्थानों पर व्यवस्थाएं बनाई गई हैं ऐसे में पुराना रोजगारा कार्यालय परिसर मे टू व्हीलर की पार्किंग एवं फोर व्हीलर की पार्किंग फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे 13 से15 पिल्हर तक करने का निर्णय किया गया। लाल मैदान में एवं बीएसपी पानी टंकी के नीचे पार्किंग बनाया गया है इसके पूर्व भी चेम्बर द्वारा समय- समय पर शासन से इस संबंध में चर्चा की जा चुकी है नगर निगम जोन की टीम एवं भिलाई चेम्बर की टीम जवाहर मार्कट,सरकुलर मार्कट लिंक रोड के साथ जगह जगह निरीक्षण कर समस्याओ को हल करने का प्रयास किया जा रहा है।
भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने बताया कि भिलाई चेम्बर जवाहर मार्केट के सामने ओवर ब्रिज के नीचे एक अस्थायी प्लेटफार्म बनाने यातायात पुलिस को सहयोग कर रहा है ताकि इस बड़ी समस्या से जल्द से जल्द निजात मिल सके। इस दौरान मुख्य रूप से राजकुमार जायसवाल, विजय गुप्ता, चिन्ना राव, जितेन्द्र अग्रवाल, विजय सिंह, बिटू सरदार, शिवराज शर्मा, चिन्ना राव, नरेश छाबड़ा, सौरभ सिंह, राजीव गुप्ता, मनोहर कृष्णानी, पवन जिंदल, प्रेम रतन गहलोत, सुनील मिश्रा आदि उपस्थित थे