शिक्षक दिवस के अवसर पर कबीरधाम पुलिस कप्तान के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन……
वनांचल क्षेत्र के 19 शिक्षक शिक्षिकाओं एवं फोर्स एकेडमी के 1 ट्रेनर का किया सम्मान….
अभिव्यक्ति ऐप के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर मोबाइल फोन पर कराया गया डाउनलोड…..

IMG-20220905-WA0773.jpg

कबीरधाम 5 सितंबर 2022:! 05 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कबीरधाम पुलिस के द्वारा वनांचल क्षेत्र में संचालित स्कूल के शिक्षक गण एवं फोर्स अकैडमी में अपनी सेवाएं दे रहे ट्रेनर/कोच का पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं गमछा/ श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

पुलिस कप्तान के द्वारा वनांचल क्षेत्र के शिक्षक गणों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप लोगों के द्वारा वनांचल क्षेत्र में किया जा रहा कार्य अत्यंत ही सराहनीय है। वनांचल क्षेत्र के छोटे बच्चों को कक्षा पहली से पांचवी तक की शिक्षा प्रदान कर उन्हें आगे शिक्षा के लिए प्रेरित करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। अन्यथा यह बच्चे अपनी प्राइमरी शिक्षा प्राप्त करने का समय खराब कर देते और आगे बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता जिन वनांचल क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर नया भविष्य निर्माण करने का प्रयास आप लोगों के द्वारा किया जा रहा है, वह अत्यंत ही सराहनीय है, कहते हुए गांव के बच्चों को यदि शहर में आकर शहर के स्कूली बच्चों से मुलाकात करें तो उन्हें कभी भी अपने ग्रामीण स्तर में प्राप्त शिक्षा कम ना लगे ऐसी आशा करते हुए समस्त शिक्षक गणों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के कार्यों की अत्यंत प्रशंसा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में कबीरधाम पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान वनांचल क्षेत्र में होना बताया गया साथ ही यह भी जानकारी दिया गया कि इस काम को भी सुचारू रूप से पुलिस विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है, यह बड़ी गर्व की बात है, कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे जो शिक्षा से वंचित थे, उन्हें शिक्षा प्रदान करने हेतु अस्थाई स्कूल खोल कर कबीरधाम पुलिस ने एक मिसाल पेश की एवं ओपन कोचिंग क्लास सेंटर के माध्यम से शिक्षा प्रदान किया गया

जिसका परिणाम वनांचल क्षेत्र के अनेकों बच्चे अपना बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे अंको से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण रहे हैं कहा गया साथ ही उपस्थित समस्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं को अभिव्यक्ति ऐप के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर अभिव्यक्ति ऐप मोबाइल पर डाउनलोड कराया गया एवं आवश्यकता होने पर उसका उपयोग भी करने कहा गया। इस अवसर पर स्टेनो युवराज असटकर, कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी एवं वनांचल क्षेत्र से आये शिक्षक गण एवं फोर्स एकेडमी के ट्रेनर उपस्थित रहे।


scroll to top