भिलाई नगर / रिसाली नगर निगम के स्टोर पारा पुरेना में दिन दहाड़े जुआ का फड़ सज रहा है। दोपहर बाद से लेकर देर शाम तक यहां ताश की बावन पत्तियों में लाखों रुपए का दांव लगाया जा रहा है। अंदर – बाहर के इस खेल में रायपुर व दुर्ग-भिलाई के जुआरी किस्मत आजमाने पहुंच रहे हैं। भिलाई-3 रेलवे स्टेशन के बाहर दोपहर से देर शाम तक लगी रहने वाली चार पहिया व दुपहिया वाहन की जमघट से यह खुद ब खुद बयां हो रहा है।
श्रमिक बहुल पुरेना शराब के अवैध कारोबार सहित जुआ और सट्टा जैसी सामाजिक कुरीति को लेकर हमेशा चर्चे में रहा है। भिलाई-3 से करीब बसे पुरेना के स्टोर पारा में इन दिनों बड़े पैमाने पर जुआ खिलाया जा रहा है। रहवासियों की मानें तो इस जुए के फड़ में लाखों रुपए का दांव लगाया जा रहा है। जुआ का यह खेल ताश के बावन पत्तियों में चल रहा है। रायपुर और दुर्ग – भिलाई सहित और भी कई शहर व कस्बों से पेशेवर जुआरी यहां किस्मत आजमाने पहुंच रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जुआ का फड़ पुरेना निवासी एक युवक के द्वारा सजाया जाता है। जिस बेखौफ अंदाज में प्रतिदिन दोपहर बाद लगभग 2 बजे से देर शाम 8 बजे के आसपास तक जुआ का फड़ सजता है, उससे फड़ संचालित करने वाले युवक की पुलिस से सांठगांठ रहने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। जुआ के फड़ में दांव लगाने बाहर से आने वाले जुआरियों में कईं संदिग्ध भी शामिल रहते हैं। ऐसे तत्वों के चलते दांव पर लगे रकम के लेनदेन को लेकर आए दिन विवाद पेश आता है। इस तरह के विवाद के बढ़ने पर खून खराबा होने की भी आशंका बढ़ जाती है।
खासबात यह भी है कि जिस युवक द्वारा स्टोर पारा पुरेना में जुआ का फड़ संचालित किया जा रहा है उसके द्वारा कुछ दिन पहले तक डबरा पारा पूल से लगे भारत पेट्रोलियम के बंद हो चुके डिपो के खंडहरनुमा भवन में जुआ खिलाया जा रहा था। स्टोर पारा की तरह भारत पेट्रोलियम का बंद हो चुके डिपो का एरिया भी शासकीय रेल पुलिस भिलाई की सीमा में आता है। इन दोनों जगहों से थोड़ी दूर पर रेल पुलिस थाना भिलाई-3 स्टेशन परिसर में होने के बावजूद जुआ के फड़ पर कभी छापामार कार्रवाई नहीं होना अबूझ पहेली बनी हुई है
00 जीआरपी की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह
पुरेना का स्टोर पारा रेलवे क्षेत्र होने से कानून व्यवस्था से लेकर जुआ सट्टा जैसे सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी जीआरपी थाना भिलाई की है। लेकिन लगता नहीं कि जीआरपी के अधिकारी और जवान पुरेना के स्टोर पारा में बेखौफ अंदाज में चल रहे जुआ के अड्डे के खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में हैं। स्टोर पारा में संचालित जुआ के फड़ तक पहुंचने के लिए बाहर से आने वाले जुआरी सबसे पहले भिलाई-3 रेलवे स्टेशन आकर टिकट घर के ठीक सामने अपने चार पहिया और दुपहिया वाहन खड़े करते हैं। स्टेशन के पास दोपहर 2 बजे से देर शाम 8 बजे तक बहुत सी चार पहिया और दुपहिया वाहन खड़े रहने के बावजूद जीआरपी की नजर उस ओर नहीं जाना दाल में काला वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है।