सेक्टर 9 अस्पताल की समस्याओं को लेकर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की

IMG-20220821-WA0217.jpg

भिलाई नगर 21 अगस्त 2022:! भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने चिकित्सा संबंधी समस्याओं को लेकर सेक्टर 9 हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर. रविंद्रनाथ से मुलाकात की। मीडिया प्रभारी अशोक माहौर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सबसे पहले महामंत्री रवि शंकर सिंह ने अपने पदाधिकारियों का परिचय करवाया डा. नाथ ने सबसे पहले बीएमएस को जीत की बधाई दी उसके बाद हॉस्पिटल से संबंधित मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा की गई जिसमें मुख्य रुप से .अस्पताल कर्मियों को रिस्क एलाउंस एवं कोरोना एलाउंस चालू किया जाय।.अस्पताल कर्मियों को भी नान वर्क्स (स्टोर) के समान 80% इंसेंटिव दिया जाय। .प्लांट की तरह अस्पताल के प्रतिभावान कर्मियों को भी कर्मशिरोमणि अवार्ड प्रति वर्ष दिया जाय। डेंटल विभाग में कास्मेटिक ट्रीटमेंट चालू किया जाय 24 घंटे कार्डियोलॉजी एवं न्यूरोलॉजी सर्जन कि उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय जिससे इमरजेंसी में आए पेशेंट को एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी कर उसकी जान बचाई जा सके। अस्पताल में नियमित डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की रिक्त पदों को प्राधमिकता के आधार पर भरा जाय।.विभिन्न विभागों के सेक्शन पोस्ट को तुरंत भरने की कार्यवाही किया जाय। केजुल्टी में 24 घंटे व्हील चेयर एवं ट्रॉली अटेंडेंट के साथ उपलब्ध कराया जाय। अस्पताल की सुरक्षा हेतु व्यवस्था का पुनर्लोकन कर दुरस्त किया जाय।.प्लांट की तर्ज पर चिकित्सा कर्मियों का भी ट्रेनिग वर्ष को भी सिनियर्टी के साथ जोड़ा जाय।.अस्पताल कर्मियों केलिए वाहन स्टैंड (शेड) सहित बनाया जाय।.वाहन स्टैंड का ठेका अतिशीघ्र दिया जाय जिससे वाहन की सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके।.फार्मेसी में जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय। रियंबर्समेंट प्रणाली को सरल किया जाय या एक फार्मेसी को दवाई उपलब्ध कराने का जिम्मा दिया जाय। रिफरल प्रणाली को सरल कर हर जरूरतमंद मरीज का रिफरल तुरंत किया जाय। प्राइवेट अटेंडेंट (मरीज का सहायक)का पूर्ण वेरिफिकेशन किया जाय एवं मानदेय सुनिश्चित किया जाय।केंटीन व्यवस्ता को सुदृढ़ किया जाय एवं रेट लिस्ट मात्रा सहित प्रदर्शित किया जाय। अंत में सभी उपस्थित लोगों का आभार संयुक्त महामंत्री सनी ईप्पन द्वारा किया गया। इस अवसर प्रबंधन की ओर से डा.प्रमोद विनायके(चीफ मेडिकल ऑफिसर), डा.कौशलेंद्र ठाकूर (सयुक्त निदेशक प्रशासन),श्री बलबीर सिंह (महाप्रबंधक चिकिल्सा एवं स्वास्थ सेवाएं), मिस. आर.रंजनी(जनरल मैनेजर पर्सनल)आदि उपस्थित थे। बीएमएस की ओर से अध्यक्ष आई. पी. मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवालु महामंत्री रविशंकर सिंह टाउनशिप मेडिकल प्रभारी एवं संयुक्त महामंत्री सन्नी ईप्पन उपाध्यक्ष एविसन वर्गीस सचिव. रेणु बाला राज,कुलदीपक तिवारी वरिष्ठ श्रमिक नेता धनंजय चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव अरविंद पाण्डे आदि उपस्थित थे।


scroll to top