भिलाई नगर 13 सितंबर 2022:! शहर के औद्योगिक क्षेत्र में अवैध कबाड़ियों के चलते माहौल खराब हो रहा है। कबाड़ियों के ठिकानों पर बीएसपी और रेलवे से चोरी का लोहा खपाया जा रहा है। वहीं इन इलाकों में सक्रिय चोर गिरोह द्वारा संचालित उद्योगों को भी निशाना बनाकर लोहे की चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष ,जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सदस्य, भिलाई वायर ड्राइंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल चंद साहू ने पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव को आज ज्ञापन सौंपकर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित अवैध कबाडियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है . …
अतुल चंद साहू ने आज पुलिस कप्तान से मिलकर औद्योगिक क्षेत्र में बढती चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए रोक लगाने की मांग की साथ ही साथ उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में संचालित अवैध कबाडियो की दुकान पर कार्यवाही करने की मांग की है पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में उन्होंने यह ज्ञापन भी सौंपा है अतुल चंद साहू ने पुलिस अधीक्षक को बताया किभिलाई शहर में तीन अलग अलग हिस्सों में विस्तृत औद्योगिक क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह कबाड़ के नाम पर शुद्ध लोहा खरीदने का ठिकाना अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। इन ठिकानों पर लोहा अथवा टिन के अनुपयोगी कबाड़ खरीदा जाना चाहिए।
लेकिन ऐसा सिर्फ दिखावे के लिए किया जा रहा है और अंदर ही अंदर शुद्ध लोहे की अवैध रूप से खरीदी हो रही है। सूत्रों की मानें तो बीएसपी और भिलाई-3 व चरोदा में फैले रेलवे के यार्ड से लोहा चुराकर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित अवैध कबाड़ियों के ठिकानों पर खपाया जा रहा है।
कबाड़ियों का ठिकाना होने से औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड, हल्का औद्योगिक क्षेत्र खुर्सीपार व छावनी सहित भारी औद्योगिक क्षेत्र हथखोज और उससे लगे इंजीनियरिंग पार्क के आसपास असामाजिक तत्वों की हमेशा मौजूदगी बनी हुई है। इन असामाजिक तत्वों के द्वारा मौका मिलते ही संचालित उद्योगों में घुसकर लोहा और अन्य मशीनरी आइटम की चोरी कर उसे कबाड़ियों के ठिकानों पर खपाया जा रहा है। लगातार हो रही चोरियों से परेशान उद्योगपतियों की शिकायत पर पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने स्वयं औद्योगिक क्षेत्र हथखोज का दौरा कर जानकारी लिया था। बावजूद इसके कबाड़ के नाम पर शुद्ध लोहा खरीदने के अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पाने से चोर गिरोह की सक्रियता पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।
गौरतलब रहे कि कबाड़ियों के अवैध ठिकानों पर अभियान विशेष के दौरान पुलिस छापामार कार्रवाई करती रही है।
लेकिन देखा गया है कि कुछ दिन बाद फिर से कबाड़ के नाम पर शुद्ध लोहा खरीदने और बेचने का अवैध काम शुरू हो जाता है। इस स्थिति में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उभरना स्वाभाविक हो जाता है। खुर्सीपार, जामुल व भिलाई-3 थाना क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयां काफी अधिक है और अवैध कबाड़ियों का ठिकाना भी इन थाना क्षेत्र में ज्यादा है। माना जा रहा है कि इसी वजह से इन इलाकों में अपराधिक मामलों में तेजी बनी हुई है।
हाल ही में हो चुकी है हत्या की वारदात
भारी औद्योगिक क्षेत्र हथखोज से लगे इंजीनियरिंग पार्क के पास हाल ही हुई युवक की हत्या ने इलाके में लोहा चोरों की सक्रियता के दावे को सच साबित कर दिया है। बीते 10 सितंबर को अलसुबह दो चोर गिरोह के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान खुर्सीपार निवासी एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं दोनों गिरोह के कुछ सदस्य घायल हो गए थे। इस मामले को गैंगवॉर के नजरिए से देखा जा रहा है और इसके लिए कहीं न कहीं कबाड़ियों का चल रहा अवैध ठिकाना जिम्मेदार है। ऐसे में कबाड़ियों पर सख्ती से अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले दिनों में वर्चस्व के लिए चोर गिरोह में फिर से खूनी संघर्ष होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।