हत्या के मामले में जेल में बंद अपराधी के नाम पर लेबर सप्लायर से रंगदारी वसूलने वाले दो युवक गिरफ्तार…..एक आरोपी पर दुष्कर्म व हत्या का मामला है दर्ज…..

IMG_20220905_194627.jpg

आदित्यपुर (झारखंड) 5 सितंबर 2022.:! आरआइटी पुलिस ने रेणुका ऑटो में लेबर सप्लाय करने वाले उलीडीह निवासी उदय प्रताप सिंह से रंगदारी लेने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये रोहित लोहार व निखिल महतो वर्गीडीह के रहने वाले हैं. दोनों के पास से एक मोबाइल व रंगदारी में वसूले गये पांच हजार रुपये बरामद किये गये. दोनों को पकड़ने में थाना प्रभारी तंजील खान, पुअनि दुर्गा तिर्की, अभिषेक प्रताप, हवलदार किंडो मुंडा व आरक्षी योगेंद्र प्रमाणिक शामिल थे.

(लेबर सप्लायर ठेकेदार)

हत्या के आरोपी कृष्णा गोप के नाम पर पर मांगी थी रंगदारी …..

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ने होटवार जेल रांची में बंद अपराधी कृष्णा गोप के नाम पर फोन कर 20 हजार रुपये रंगदारी मांगी थी. पुलिस ने उन्हें पांच हजार रुपये रंगदारी लेकर निकलते समय पकड़ा. रोहित कई बार जेल जा चुका है. उसके विरूद्ध आदित्यपुर थाना में नाबालिग के साथ दुष्कर्म व हत्या व आजादनगर थाना में रंगदारी, आर्म्स एक्ट व अन्य मामले दर्ज हैं. वह पहले सालडीह में कृष्णा गोप के साथ रहता था. निखिल का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है.


scroll to top