लायंस क्लब भिलाई ग्रेट एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन भिलाई शाखा के संयुक्त तत्वाधान में 15 शिक्षकों का किया गया सम्मान

IMG-20220907-WA0640.jpg

भिलाई नगर 07 सितम्बर 2022:! लायन्स क्लब भिलाई ग्रेट एवं अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन (भिलाई शाखा) के संयुक्त तत्वाधान में होट अमित इंटरनेशनल के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती हंसा शुक्ला (प्राचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय), विशेष अतिथि के रूप में लायन रंजना क्षेत्रपाल (पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), लायन छाया कटारिया (सीनियर लायन मेम्बर) उपस्थित रहीं। समारोह की अध्यक्षता लायन अनिता अग्रवाल (पूर्व डि. प्रेसीडेंट एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन) ने की। समारोह का शुभारंभ भारतमाता एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया। स्वागत भाषण लायन अध्यक्ष लायन सरोज अग्रवाल ने दिया। स्वागत गीत एवं गुरु की महिमा का गायन श्रीमती ममता अग्रवाल ने किया।समारोह में 15 शिक्षकों (स्कूल, कॉलेज एवं सेवानिवृत्त) का स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।

शिक्षक, शिक्षिकाओं ने अपने अनुभव एवं अपने संस्मरण भी सबके साथ साझा किये। उनके लिये प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा किया था, जिसे सबने एंज्वाय किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कहा गुरुजनों का संग में होना त्यौहारों जैसा है। उन्होंने कहा कि अनगढ़ मिट्टी के वजूद को जो खूबसूरत व्यक्तित्व में तब्दील करदे वो होते हैं शिक्षक। आज की भागमभाग की जिंदगी में गुरु शिष्य के रिश्तों पर कभी कभी थोड़ी सी धूल जम गई प्रतीत होती है, जिसे डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी के जन्मदिन के बहाने ही सही हम बार बार तरोताजा कर लेते हैं।


समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि हंसा शुक्ला जी ने गुरु द्रोणाचार्य जी का उदाहरण देते हुए कहा कि गुरु द्रोण ने एकलव्य से उनके दाहिने हांथ का अंगूठा इसलिए नही मांगा था कि, वे पक्षपात करना चाहते थे अपितु इसलिए मंगा था कि वे ऐसा करके अपने ऊपर आरोप सहकर भी एकलव्य को इतिहास में एक शिष्य के रूप में अमर कर देना चाहते थे। विशेष अतिथि लायन रंजना क्षेत्रपाल ने कर्ण और कृष्ण का उदाहरण देते हुए बताया जो शिष्य को निराशा से बाहर निकालकर खुशनुमा वातावरण से परिचित कराये वो होते हैं शिक्षक। समारोह में सभी अतिथियों का भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। आभार प्रदर्शन लायन मंजू बंसल ने किया।राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया..

(1) डॉ. शिवानी शर्मा HOD

(2) डॉ. रजनी मुदलियार HOD केमेस्ट्री

(3) डॉ. सुनीता वर्मा HOD हिन्दी

(4) श्रीमती मीना मिश्रा HOD मैथमेटिक्स

(5) श्रीमती खुशबू पाठक HOD मैनेजमेंट

(6) डॉ. अरुन्धती खंडेलवाल असिस्टेन्ट प्रोफेसर ( रूंगटा कॉलेज)

(7) श्री शैलेन्द्र खंडेलवाल (एसोसिएट प्रोफेसर

(8) श्री एस. के मिश्रा

(9) श्रीमती कमलेश आर्या

(10) श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव

(11) डॉ. रचना -चौधरी (श्री शंकराचार्य महाविद्यालय

(12) डॉ. आशीष नाथ सिंह (श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी)
(13) लायन अनिता गुप्ता
(14) डॉ. शमा ए. बैंग – HOD(15)..डॉ. पूनम शुक्ला ‘असिस्टेन्ट प्रोफेसर एजुकेशन

(15)..डॉ. पूनम शुक्ला ‘असिस्टेन्ट प्रोफेसर एजुकेशन


scroll to top