भिलाई नगर 10 सितंबर 2022:! इंडस्ट्रियल एरिया में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर खुर्सीपार के दो चोर गिरोह में मारपीट चाकूबाजी की घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वही इस मारपीट की घटना में 3 लोग घायल हो गए इस दौरान चोर गिरोह के एक गुट ने चोरी के सामान लाने ले जाने के लिए जो वाहन ले गये थे उसमें चोरो के दूसरे गुट ने जमकर तोड़फोड़ की खुर्सीपार का यह चोर गिरोह औद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया पार्क के पास बाबा धाम मंदिर के पास चोरी की वारदात के मद्देनजर इकट्ठा हुआ था उसी समय चोर गिरोह के दूसरे गुट के लोग आ धमके के और हमारे इलाके में कैसे प्रवेश किए हो इसको लेकर बहस व धक्का-मुक्की चालू हो गई इसी दौरान मारपीट में चाकू और बेल्ड का भरपूर उपयोग किया गया घटना सुबह 4:00 से 5:00 बजे की बताई जाती है घायलों को चोर गिरोह के ही लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित पुरानी भिलाई पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है मामले की तफ्तीश जारी है. पुलिस के अनुसार चोर गिरोह के दोनों गुटों के लोगों का पूर्व में भी चोरी के मामले में अनेकों बार चालान हो चुका है खुर्सीपार के रहवासी चोरों का यह गुट औद्योगिक क्षेत्र एवं भिलाई स्टील प्लांट के अंदर चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है.…
भिलाई इंडस्ट्रियल एरिया हथखोज में शनिवार तड़के दो चोर गिरोह के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या के बाद सभी लोग मौके से भाग गए। पुरानी भिलाई पुलिस दो- लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुरानी भिलाई थाना के प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि इंडट्रियल एरिया हथखोज में सक्रिय दो चोर गिरोह के बीच झगड़े के दौरान एक की हत्या की गई है। 10 सितंबर की सुबह 4 बजे एक चोर गिरोह के लोग इंजीनियरिंग पार्क बाबा धाम मंदिर के पास बैठे हुए थे।
उसी दौरान दूसरे गिरोह के अशोक रजक उर्फ सोनी पिता गणेश रजक (23 साल) निवासी खुर्सीपार मांझी चौक ने उन्हें देखकर डायल 112 को फोन कर दिया। डायल 112 की टीम आई तो सभी लोग वहां से भाग गए। सुबह 4:00 से से 4:30 बजे के बीच वहीं पर दोनों गिरोह के 10-15 लोग इकट्ठा हुए। वहां दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गई। एक गिरोह के एक युवक ने . अशोक रजक के पेट में चाकू मार दिया, इससे उसकी मौक पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद लोग वहां से भाग गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया है।. पुरानी भिलाई पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है।